राकांपा के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर ने ब्रह्मेश्वर मुखिया की हत्या की सीबीआई से जांच कराए जाने की मांग की है. उन्होंने नीतीश सरकार पर रविवार को आरोप लगाया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ब्रहमेश्वर की शव यात्रा के दौरान राजधानी पटना में उपद्रव करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर राजधर्म नहीं निभाया.
पटना में आज तारिक ने ब्रह्मेश्वर मुखिया की हत्या की सीबीआई की जांच काराए जाने की मांग करते हुए आरोप लगाया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ब्रहमेश्वर की शव यात्रा के दौरान राजधानी पटना में उपद्रव करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर राजधर्म नहीं निभाया. उन्होंने कहा कि ब्रहमेश्वर मुखिया की शव यात्रा के दौरान कल पटना में जिस प्रकार से उनके समर्थकों ने उपद्रव मचाया और राज्य सरकार मूकदर्शक बनी रही उससे यह साफ हो गया है अब यहांरह गयी है.
तारिक ने कहा कि ब्रहमेश्वर मुखिया की शव यात्रा में शामिल जिन लोगों ने उपद्रव मचाया उन्हें खुली छूट थी और यह उनकी समझ से बिहार के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब सडकों पर लोग उत्पात मचाते रहें और पुलिस एवं प्रशासन निष्क्रिय बनी रही. उन्होंने कहा कि यह बडे अफसोस की बात है कि ब्रहमेश्वर मुखिया की हत्या के बाद भोजपुर जिला मुख्यालय आरा में उनके समर्थकों द्वारा तोडफोड और आगजनी किए जाने के बाद पटना में भी अगले दिन वह सिलसिला जारी रहा और प्रदेश के मुख्यमंत्री भागलपुर जिला में अपनी सेवा यात्रा में लगे रहे तथा स्थिति को नियंत्रित करने के लिए उन्होंने अपनी ओर कोई पहल नहीं की.
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें