बिहार के मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र से संदिग्ध नक्सलियों ने दो ग्रामीणों को अगवा कर लिया है. पुलिस दोनों अपहृत ग्रामीणों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है.
पुलिस के अनुसार नक्सलियों ने खंडबिहारी गांव निवासी प्रमोद पासवान और मोहनपुर गांव निवासी संजय पासवान को अगवा कर लिया है. दो ग्रामीणों के अगवा होने की सूचना मिलने के बाद मुंगेर पुलिस, विशेष कार्य बल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की संयुक्त टीम बनाकर नक्सल प्रभावित जंगली इलाकों में लगातार छापेमारी कर रही है, जिसका नेतृत्व मुंगेर के पुलिस अधीक्षक पीके कन्नन कर रहे हैं. वहीं नक्सलियों ने दरियापुर गांव के वन क्षेत्र में दो लोगों की हत्या कर दी थी, जिनकी पहचान सेना के सेवानिवृत्त जवान बजरंगी पासवान और वनवर्षा गांव निवासी मदन दास के रूप में की गई है. रविवार को पुलिस ने दोनों के शव बरामद किए थे.
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें