बिहार के पहले कृषि भवन का लोकार्पण. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 3 जून 2012

बिहार के पहले कृषि भवन का लोकार्पण.


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तीन दिनों का सेवा यात्रा पहले दिन किशनगंज के कारवाचकला गांव पंहुचे. इसके अलावा मुख्यमंत्री किशनगंज में चार जून को रुइधासा मैदान में होने वाले आम सभा में 18675.129 लाख राशि की कुल 537 योजना का उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री सेवा यात्रा के दौरान सबसे पहले अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को बिहार सरकार से दी गई जमीन का निरीक्षण किया. यहां पर जेडीयू के नेताओं के अलावा स्थानीय लोगों और कांग्रेस सांसद ने मुख्यमंत्री को बधाई दी और स्वागत किया.

इस मौके पर बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे भी मौजूद थे. वही आलाधिकारी से मुख्यमंत्री ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य में हो रही देरी का कारण और जमीन की समस्या की जानकारी ली. साथ ही मौके पर मौजूद सांसद से केंद्र सरकार से अमुवि का काम जल्द शुरू करवाने का अनुरोध भी किया. 

जमीन निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री सीधे चकला गांव पहुंचे, जहां पर स्वयं सहायता ग्रुप के उद्योग की बारीकियों को जाना और उनकी समस्या भी सुनी. करीब आधे घंटे तक नीतीश कुमार चकला गांव में रुके और लोगों से मुलाकात किया. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अमुवि का काम जल्द शुरू हो जाये. अमुवि की स्थापना के बाद यह सीमांचल के लिए शिक्षा के लिए बरदान साबित होगा. इसके अलावा मुख्यमंत्री किशनगंज में चार जून को रुइधासा मैदान में होने वाले आम सभा में 18675.129 लाख राशि की कुल 537 योजना का उद्घाटन करेंगे. जबकि जिले के विकास के लिए 426 योजनाओ का शिलान्यास भी किया जायेगा. इसमें कुल 11193.060 लाख की राशि के लागत से निर्माण किया जायेगा.

कार्यक्रम में नीतीश चार करोड़ की राशि से निर्मित बिहार के पहला कृषि भवन का लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा चकला पंचायत में पांच करोड़ की राशि से बनने वाले जिला सूचना शिक्षा प्रशिक्षण केंद्र का शिलान्यास भी किया जायेगा. 

कोई टिप्पणी नहीं: