झारखंड में दिसंबर और जनवरी में 23 पुलिसकर्मियों की हत्या के सिलसिले में भाकपा माओवादी के ‘‘दस्ते’’ के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधीक्षक ने गढ़वा में बताया कि कमलेश उर्फ इंद्रजीत यादव को एक गुप्त सूचना के आधार पर कल गिरफ्तार किया गया. इन मामलों में यह पांचवीं गिरफ्तारी है.
उन्होंने बताया कि 21 जनवरी को पुलिस अधिकारी राजबली चौधरी की हत्या के बाद उनसे लूटी गयी नौ एमएम की पिस्तौल भी यादव से बरामद की गयी है. उन्होंने बताया कि यादव माओवादी दस्ते मारक दस्ते का सक्रिय सदस्य है.
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें