ब्रह्मेश्वर मुखिया की हत्या से हिसंक हुए समर्थक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 1 जून 2012

ब्रह्मेश्वर मुखिया की हत्या से हिसंक हुए समर्थक

बिहार के भोजपुर जिले में शुक्रवार सुबह रणवीर सेना के प्रमुख ब्रह्मोश्वर सिंह उर्फ बरमेसर मुखिया की गोली मार कर हत्या कर दी गई। मुखिया की हत्या के बाद गुस्साए समर्थकों ने जिले में कई जगह पथराव और हिंसा की, जिसके बाद पूरे जिले में क‌र्फ्यू लगा दिया गया। गुस्साए समर्थकों ने मुखिया के शव को उठाने नहीं दिया। हालात पर काबू पाने के लिए आरा में सीआरपीएफ को तैनात कर दिया गया है। इस बीच, गृहमंत्रालय भी जिले की स्थित पर नजर रखे हुए है। वहीं, विपक्ष ने इस मामले की सीबीआइ जांच की मांग की है। उधर, नीतिश कुमार ने राज्य में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्रह्मोश्वर सिंह की हत्या तब की गई जब वे आरा जिले के नवादा थाना क्षेत्र के कतिरा मुहल्ले में सुबह 4 बजे सैर कर रहे थे। उसी दौरान कुछ हमलावरों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाई। ब्रह्मोश्वर सिंह ने वहीं दमतोड़ दिया। ब्रह्मोश्वर को लगभग 40 गोलियां लगी हैं।

राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक [विधि व्यवस्था] एस. के़ भारद्वाज ने बताया कि पूरे आरा शहर में धारा 144 लगा दी गई है और उपद्रवियों से सख्ती से निपटने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य के पुलिस महानिदेशक अभयानंद घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि स्थिति तनावपूर्ण जरूर है परंतु धीरे-धीरे इसमें सुधार हो रहा है। जिला प्रशासन सभी लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दे रहा है। इसके अलावा राज्य के जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद सहित रणवीर सेना के प्रभाव वाले क्षेत्रों में पुलिस अलर्ट जारी कर दिया गया है। भारद्वाज के अनुसार आरा में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार हत्या से आक्रोशित लोग आरा में जमकर हंगामा कर रहे हैं। इस हत्या के बाद भीड़ ने कई वाहनों के शीशे तोड़े और आरा में प्रवेश वाली सभी सड़कें जाम कर दीं। पुलिस के अनुसार लोगों ने प्रखंड कार्यालय और शिक्षा परियोजना कार्यालय में आगजनी की व आरा रेलवे स्टेशन पर जमकर तोड़फोड़ की। हत्या से आक्रोशित लोगों ने सड़कों पर हंगामा किया। मुखिया के समर्थकों ने एक डेयरी के वाहन को भी फूंक दिया। हत्या के बाद पूरे इलाके में तनाव व्याप्त है।

गौरतलब है कि मुखिया नौ वर्ष जेल में रहने के बाद 2011 में रिहा हुआ था। वर्तमान समय में वह एक किसान संगठन बनाने का काम कर रहा था। मुखिया पर बिहार में हुए कई नरसंहारों को अंजाम देने का आरोप है। मुखिया भोजपुर जिले के खोपिरा गांव का रहने वाला था। मुखिया की बिहार में बड़े व्यापक पैमाने पर निजी सेना का गठन करने वाले व्यक्ति के रूप में पहचान थी। बिहार में नक्सली संगठनों और बड़े किसानों के बीच हो रही लड़ाई के बीच मुखिया ने सितंबर 1994 में एक संगठन बनाया था जिसका नाम रणवीर सेना रखा गया था।

कोई टिप्पणी नहीं: