जंतर मंतर से गूंजा अनिल गोयल का अंदाज़ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 28 जुलाई 2012

जंतर मंतर से गूंजा अनिल गोयल का अंदाज़


भोपाल के चिर परिचित कवि-फिल्मकार अनिल गोयल द्वारा रचित कविता पोस्टर्स भोपाल, विदिशा, जयपुर, दिल्ली, गुवाहाटी के युवाओं ने दिल्ली के जंतर मंतर में  अन्ना हजारे को भेंट किये. इस मौके पर अंतर्नाद द्वारा बनाई अनिल गोयल के गीतों की सी डी 'नई आज़ादी' का लोकार्पण भी हुआ. उनके ग़ज़ल संग्रह को अन्ना हजारे के साथ मंचासीन किरण बेदी, प्रशांत भूषण, कुमार विश्वास आदि ने सराहा. दीप्ति ने "अभी नहीं तो कब बोलोगे' ग़ज़ल का ओजस्वी अंदाज़ मन वाचन किया जिसे आन्दोलन में शामिल जन समूह ने तालियों की गढ़गढ़ाहट  के साथ पसंद किया. 'अभी नहीं तो कब बोलोगे', 'श्रीमंत ना युवराज अब, हो आम के सर ताज अब', 'हूर के पहलू में है लंगूर क्या कर लीजिये' और 'रहते थे मोहताज़ जो दानों दानों के/ आज बने हैं मालिक कई खदानों के"  गजलों के पेम्पलेट भी वितरित किये गये.



कोई टिप्पणी नहीं: