"वर्ल्ड विदाउट मी" को एक नई पहचान. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 30 जुलाई 2012

"वर्ल्ड विदाउट मी" को एक नई पहचान.

वर्ल्ड विदाउट मी"(WorldWithoutMe www.worldwithoutme.com)को माइक्रोसौफ्ट ने  अपने विंडोस अजुरे(Windows Azure) के  विंडोस एक्सेलरेटर (Windows Accelerator) कार्यक्रम के लिए चयन किया है.  200 से ज्यादा सॉफ्टवेर फ़र्म ने इस कार्यक्रम के लिए आवेदन दिया था उनमे से "वर्ल्ड विदाउट मी"  तथा 10 और स्टार्ट अप्स को माइक्रोसौफ्ट ने अपने बंगलौर ऑफिस के लिए चुना है. 

माइक्रोसौफ्ट भारत, अमेरिका, चीन और इस्राइल में  सशक्त "मेंटरशिप" कार्यक्रम की शुरुआत की है. भारत में यह पहला कार्यक्रम होगा. "माइक्रोसौफ्ट इंडिया" चार महीने तक इन कंपनियों के निवेशकों को अपने बंगलौर ऑफिस में जगह एवं बुनियादी सुविधाओं के साथ सॉफ्टवेयर एवं टूल की सुविधा और दिशा निर्देश भी उपलब्ध कराएगी. इस कार्यक्रम के लिए माइक्रोसौफ्ट के करीब 60 मेंटर(mentor) इन निवेशकों को परामर्श देने के लिए उपलब्ध रहेंगे. 

भारत में इस तरह का पहला कार्यक्रम होगा लेकिन अमेरिका में इस तरह के कार्यक्रम 2007 में शुरू हुआ था  जिनमे करीब 92% निवेशको को फायदा हुआ है.  


कोई टिप्पणी नहीं: