प्रिंस का नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट से इंकार. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 7 सितंबर 2012

प्रिंस का नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट से इंकार.


आरा में ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड मामले में गिरफ्तार प्रिंस पांडेय ने नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट कराने को लेकर कोर्ट में असहमति जताई. माना जा रहा है कि प्रिंस का टेस्ट देने से इंकार करना उसके खिलाफ भी जा सकता है. 

जानकारी के अनुसार पुलिस ने नार्को व पॉलीग्राफ टेस्ट देने की सहमति के लिए न्यायिक दण्डाधिकारी मनोज कुमार के यहां प्रिंस पांडेय का बयान दर्ज किया. 
न्यायिक दण्डाधिकारी ने प्रिंस पांडेय से पूछा कि क्या आप बिना किसी दबाव के नार्को व पॉलीग्राफ टेस्ट कराना चाहते हैं. इस पर प्रिंस ने नहीं कहते हुए अपनी असहमति जता दी. सच का सामना करने से भागने के पीछे प्रिंस का इरादा चाहे जो रहा हो, लेकिन उसके इस निर्णय ने पुलिस का अनुसंधान सही दिशा में होने पर मुहर लगा दी है.

पुलिस ने तीन दिन पूर्व न्यायालय में आवेदन देकर प्रिंस पांडेय के नार्को व पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की इजाजत मांगी थी. इसका मकसद आरोपित का हत्या के संबंध में छिपाई जा रही जानकारी को हासिल करना था. पुलिस ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड में प्रिंस के चचेरे भाई अभय पांडेय की भी सरगर्मी से तलाश कर रही है.ताकि हत्यारों के साथ-साथ इस कांड के साजिशकर्ताओं को पूरी तरह बेनकाब किया जा सकें. 

कोई टिप्पणी नहीं: