आरा में ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड मामले में गिरफ्तार प्रिंस पांडेय ने नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट कराने को लेकर कोर्ट में असहमति जताई. माना जा रहा है कि प्रिंस का टेस्ट देने से इंकार करना उसके खिलाफ भी जा सकता है.
जानकारी के अनुसार पुलिस ने नार्को व पॉलीग्राफ टेस्ट देने की सहमति के लिए न्यायिक दण्डाधिकारी मनोज कुमार के यहां प्रिंस पांडेय का बयान दर्ज किया.
न्यायिक दण्डाधिकारी ने प्रिंस पांडेय से पूछा कि क्या आप बिना किसी दबाव के नार्को व पॉलीग्राफ टेस्ट कराना चाहते हैं. इस पर प्रिंस ने नहीं कहते हुए अपनी असहमति जता दी. सच का सामना करने से भागने के पीछे प्रिंस का इरादा चाहे जो रहा हो, लेकिन उसके इस निर्णय ने पुलिस का अनुसंधान सही दिशा में होने पर मुहर लगा दी है.
पुलिस ने तीन दिन पूर्व न्यायालय में आवेदन देकर प्रिंस पांडेय के नार्को व पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की इजाजत मांगी थी. इसका मकसद आरोपित का हत्या के संबंध में छिपाई जा रही जानकारी को हासिल करना था. पुलिस ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड में प्रिंस के चचेरे भाई अभय पांडेय की भी सरगर्मी से तलाश कर रही है.ताकि हत्यारों के साथ-साथ इस कांड के साजिशकर्ताओं को पूरी तरह बेनकाब किया जा सकें.
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें