तमिलनाडु के शिवकाशी में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया है। इस विस्फोट में 30 लोगों की मौत हो गई जबकि 70 लोगों के जख्मी होने की खबर है। फैक्ट्री काफी बड़ी थी और अब भी आग में दर्जनों लोगों के फंसे होने की खबर है।
आग के विकराल रूप को देखते हुए हताहतों की संख्या बढ़ने का अंदेशा है। फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई हैं। अंदर फंसे लोगों को निकालने और आग पर काबू पाने के प्रयास जारी है। बताया जाता है कि जिस समय फैक्ट्री में विस्फोट हुआ उस समय वहां करीब 300 कर्मचारी मौजूद थे। आग इतना विकराल रूप ले चुकी है कि फैक्ट्री के अंदर दमकल कर्मियों का प्रवेश संभव नहीं हो पा रहा है।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें