बिहार में जमुई जिले के नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को देर रात पुलिस ने तीन हथियार तस्करों को गिरफ्तार करके बडी़ संख्या में आग्नेयास्त्र बरामद किए।
पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र शर्मा ने बुधवार को बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने गरसंडा पुल के निकट घेराबंदी करके झाझा की ओर दो मोटरसाईकिल से जा रहे तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में सिकंदर खान, अमन उर्फ टाईगर और टिंकू सिंह शामिल है। उन्होंने बताया कि इनमें से सिकंदर खान हत्या, लूट और अपहरण के कई मामलों का आरोपी है और इन दिनों वह हथियारों की खरीद, बिक्री करता था।
शर्मा ने बताया कि इन अपराधियों के पास से एक पिस्तौल, एक छह रिवाल्वर. एक मास्केट, थ्री नाट थ्री का दो पिस्तौल, नौ एम.एम का, एक पिस्तौल, 12 कारतूस, पांच मोबाईल फोन, एक धारदार हथियार और पांच मोटरसाईकिल के अलावा नकद रुपए भी बरामद किए गए है। उन्होंने बताया कि अपराधियों से पूछताछ की जा रही है।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें