कोयला आवंटन घोटाले में सीबीआई द्वारा मामला दर्ज किए जाने के बाद महाराष्ट्र के मंत्री राजेंद्र दर्डा को कांग्रेस आला कमान ने इस्तीफा देने के लिए कहा है। पार्टी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंत्री दर्डा द्वारा नासिक में स्पष्टीकरण दिये जाने के कुछ घंटे बाद कहा कि पार्टी आला कमान ने राजेंद्र दर्डा को पद छोड़ने की सलाह दी है।
दर्डा ने कहा था कि सीबीआई ने जिस कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया है उसके साथ उनका कोई संबंध नहीं है। सीबीआई द्वारा दर्डा के खिलाफ मामला दर्ज किये जाने के बाद से उन पर इस्तीफा देने के लिए दबाव है। महाराष्ट्र के मंत्री कांग्रेस सांसद विजय दर्डा के छोटे भाई हैं। विजय दर्डा का भी नाम सीबीआई ने मामले में शामिल किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें