सोमवार की रात भिखना पहाड़ी स्थित राठौर मैथमेटिक्स कोचिंग सेंटर पर पटेल छात्रावास के लड़कों द्वारा की गई बमबाजी के बाद पुलिस हरकत में आयी। मंगलवार को पटेल छात्रावास व उसके आसपास स्थित लॉज में ताबड़तोड़ छापेमारी की गयी। एसएसपी अमृत राज के निर्देश पर सिटी एसपी जयंतकांत और पीरबहोर थानाध्यक्ष एसए हाशमी ने कई संभावित जगहों की तलाशी ली जहां आरोपित छात्रों के छिपे होने की आशंका थी।
पुलिस ने बमबाजी के मुख्य आरोपित मयूर नाम के लड़के पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की है। पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के रहने वाले मयूर की तस्वीर भी पुलिस के हाथ लगी है। हाल ही में उसने बीए अंतिम वर्ष की परीक्षा दी थी। इसके बाद वह दूसरे परीक्षा की तैयारी में जुटा हुआ था। बकौल सिटी एसपी अभिषेक नाम के एक अन्य लड़के के बारे में भी जानकारी मिली है।
40 से 50 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ भी पीड़ित कोचिंग संचालक की ओर से मामला दर्ज किया गया है। पुलिस देर रात तक बमबाजी में शामिल लड़कों की तलाश कर रही थी। सिटी एसपी ने की छानबीन सिटी एसपी ने मंगलवार की शाम कोचिंग में जाकर खुद पूरे मामले की तहकीकात की। पटेल छात्रावास सहित अन्य वैसे हॉस्टल भी पुलिस की नजर में हैं जिनमें अवैध रूप से बाहरी छात्र रहते हैं। ऐसे छात्र बमबाजी या अन्य घटनाओं को अंजाम देते हैं और फजीहत आम लोगों व पुलिस को ङोलनी पड़ती है। स्थानीय थानों की पुलिस को भी यह निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने इलाके में स्थित हॉस्टलों पर पैनी नजर रखें।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें