संसद की कार्यवाही बुधवार को भी बाधित हुई और हंगामे के कारण के दोनों सदनों को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. सदन की कार्यवाही के 11वें दिन भी बीजेपी कोयला ब्लॉक आवंटन के मुद्दे पर कैग रिपोर्ट को लेकर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग पर अड़ी रही. सदन में हंगामें के कारण प्रश्नकाल नहीं चल पाया और सदन की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा.
पूर्वाह्न 11 बजे सदन की बैठक शुरू होने पर अध्यक्ष मीरा कुमार ने लंदन पैरालंपिक खेलों में भारत को पहला पदक दिलाने वाले गिरीश एच नगराजेगौड़ा को बधाई दी. उन्होंने ऊंची कूद में देश को रजत पदक दिलाया है.
नागराजेगौड़ा को बधाई दिये जाने के तत्काल बाद भाजपा सदस्य प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए आसन के समक्ष आ गए. उधर द्रमुक सदस्य श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे को भारत यात्रा की अनुमति नहीं दिये जाने की मांग करते हुए आसन के समीप आकर नारेबाजी करने लगे. एक द्रमुक सदस्य को हाथ में तख्ती लिये हुए देखा गया जिसमें लिखा था.. ‘राजपक्षे को भारत आने की अनुमति नहीं दो’.हंगामा थमते नहीं देख अध्यक्ष मीरा कुमार ने सदन की बैठक शुरू होने के तुरंत बाद ही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी.
राज्यसभा में भी बुधवार 5 सितंबर को प्रश्नकाल नहीं हो सका. बीजेपी के सदस्य कोयला ब्लॉक आवंटन में कथित अनियमितताओं पर कैग की रिपोर्ट के सिलसिले में प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग पर अड़े रहे. इसके अलावा पदोन्नति में आरक्षण संबंधी विधेयक के विरोध में सपा सदस्यों के हंगामे के कारण भी सदन की कार्यवाही बाधित हुई और प्रश्नकाल नहीं हो सका. सदन की बैठक शुरू होने के कुछ ही देर बाद ही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
बैठक शुरू होने पर सभापति हामिद अंसारी ने पूर्व राष्ट्रपति और राज्यसभा के पहले सभापति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस पर पूरे सदन की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद सभापति हामिद अंसारी ने प्रश्नकाल शुरू करने को कहा. लेकिन बीजेपी सदस्यों ने प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी. सपा सदस्यों ने भी पदोन्नति में आरक्षण संबंधी विधेयक पर विरोध जताना शुरू कर दिया. यह विधेयक बुधवार 5 सितंबर को राज्यसभा में पेश किया जाना है.
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें