सरकारी नौकरियों में अनुसूचित जातियों व अनुसूचित जनजातियों के लिए प्रोन्नति में आरक्षण देने से सम्बंधित एक विधेयक बुधवार को हंगामे के बीच राज्यसभा में पेश कर दिया गया। समाजवादी पार्टी (सपा) के सदस्यों ने इस विधेयक का विरोध किया और इस मुद्दे पर दो सदस्यों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री नारायणसामी ने इस विधेयक को राज्यसभा में पेश किया। इस दौरान सपा सदस्य नरेश अग्रवाल और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के अवतार सिंह करीमपुरी के बीच धक्का-मुक्की हुई।
उपसभापति पी.जे. कुरियन ने नारायणसामी को विधेयक पेश करने के लिए जैसे ही आमंत्रित किया, सदन में हंगामा शुरू हो गया। विधेयक का विरोध कर रहे सपा सदस्यों ने जोरदार हंगामा किया। इस बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य कोयला ब्लॉक आवंटन पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग करते रहे। विधेयक पेश होने के तत्काल बाद पीठासीन अधिकारी ने सदन की कार्यवाही अपराह्न् दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें