बिहार के किशनगंज जिले में पुलिस ने शुक्रवार को नगर थाना अंतर्गत बहादुरगंज रोड में छापेमारी कर एक पिकअप वैन से 120 टिन नकली सरसों तेल बरामद किया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पश्चिम बंगाल से अररिया के जोकीहाट भेजे जा रहे 120 टिन नकली सरसों तेल बरामद किया है। 17 किलो का एक टिन करीब 1700 रुपये में बाजार में बेचा जाता है। उन्होंने बताया कि इस मामले में चालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। उससे पूछताछ की जा रही है।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें