विद्युत बिल संबंधी शिकायतों का निराकरण होगा
छतरपुर, म0प्र0 पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, खजुराहो के अंतर्गत 11 विद्युत वितरण केंद्रों के उपभोक्ता आगामी दिनों में लगने वाले शिविरों में अपनी विद्युत बिल संबंधी शिकायतों का निराकरण करा सकते हैं। शिविरों का आयोजन 09 अक्टूबर से 15 अक्टूबर के मध्य होगा। 09 अक्टूबर को खजुराहो ग्रामीण विद्युत वितरण केंद्र में शिविर आयोजित किया गया है। इसी प्रकार 10 अक्टूबर को चंदला, 11 अक्टूबर को लौंड़ी शहर, लौंड़ी ग्रामीण व खजुराहो शहर, 12 अक्टूबर को बारीगढ़, 13 अक्टूबर को गौरिहार व बमीठा तथा 15 अक्टूबर को महाराजपुर, गढ़ीमलहरा व बसारी वितरण केंद्र मुख्यालयों पर शिविरों का आयोजन किया गया है।
------------------------------------------
नशामुक्ति के खिलाफ लोगों को जागरूक किया गया
छतरपुर, सामाजिक न्याय विभाग के कलापथक दल के कलाकारों द्वारा नशामुक्ति सप्ताह के अंतर्गत गत गुरूवार को ग्राम नुना में मनमोहक प्रस्तुति दी गयी। जिसमें लोकगीतों एवं नाटक के माध्यम से आमजनता को नशा छोड़ने की समझाईश दी गयी। ग्राम नुना के सरपंच विजय कुमार चौधरी एवं बाबूलाल अहिरवार की उपस्थिति में दर्शकों से नशामुक्ति हेतु शपथ-पत्र भरवाये गये।
---------------------------------------------
मांः भाव यात्रा प्रदर्शनी का समापन
छतरपुर, सामाजिक न्याय विभाग के सौजन्य से शहर के गांधी आश्रम में माता, पिता व निराश्रित उपेक्षित वृद्धजनों के भरण-पोषण के संबंध में मां भाव नामक आयोजित प्रदर्शनी का समापन विगत बुधवार को हुआ। मां: भाव यात्रा प्रदर्शनी का आयोजन भोपाल निवासी बहुमुखी प्रतिभा के धनी अनिल गोयल के सहयोग से किया गया था। इसके पूर्व नगरपालिका के टाउन हॉल में बिटिया की चिठिया नामक प्रदर्शनी लगायी गयी थी। उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग श्री वीरेश सिंह बघेल ने बताया कि प्रदर्शनी के चित्र इतने मार्मिक एवं जीवंत थे कि दर्शकों की आंखों से अश्रु बरबस ही छलक पड़ते थे। निर्दयी व कठोर ह्दय में भी यह प्रदर्शनी करूणा, वात्सल्य, क्षमा एवं दया के भाव भरने में सफल रही।
--------------------------------------------
आपत्तियां 25 अक्टूबर को प्रस्तुत करें
छतरपुर, नगरपालिका महाराजपुर एवं नगर पंचायत गढ़ीमलहरा सहित आसपास के 05 मील तक के सरहदी ग्रामों की शासकीय भूमि को बाह्य नजूल घोषित करने का प्रस्ताव तहसीलदार महाराजपुर द्वारा किया गया है। जिसके तहत कुल 14 ग्रामों की विभिन्न खसरा नंबरों की शासकीय भूमि को बाह्य नजूल घोषित किया जाना हैं। शामिल ग्रामों में नगर पालिका क्षेत्र महाराजपुर के अंतर्गत महाराजपुर जोत, महाराजपुर बरेजा, कुसमा जोत, कुसमा बरेजा, पुर, नाथपुर, मनकारी बड़ी पट्टी व मनकारी नन्नी पट्टी के क्षेत्र की विभिन्न खसरा नंबर की भूमियां शामिल हैं। इसी प्रकार नगर पंचायत क्षेत्र गढ़ीमलहरा के तहत गढ़ीमलहरा जोत, गढ़ीमलहरा बरेजा, गौर, पड़वाहा, नैगुवां व गौरारी क्षेत्र की भूमि शामिल है।
उपरोक्त कार्यवाही के संबंध में किसी भी प्रकार की आपत्ति होने पर दस्तावेजों के साथ अनुविभागीय अधिकारी न्यायालय, नौगांव के समक्ष 25 अक्टूबर 2012 को सायं 3 बजे तक लिखित रूप में आपत्ति प्रस्तुत की जा सकती हैं। खसरा नं. की सूची का अवलोकन एसडीएम नौगांव के कार्यालय में किया जा सकता है। कलेक्टर श्री राजेश बहुगुणा द्वारा तहसीलदार महाराजपुर को निर्देश दिये गये हैं कि उक्त सार्वजनिक उद्घोषणा की संबंधित नगर व ग्राम में मुनादी करायी जाना सुनिश्चित् करें। साथ ही उद्घोषणा की तामीली संबंधित ग्राम पंचायत के सूचना पटल एवं संबंधित तहसील कार्यालय, जनपद कार्यालय एवं नगर पंचायत के कार्यालय में एक-एक प्रति तामील कराने के लिये निर्देशित किया गया है। साथ ही उन्होंने राजस्व पुस्तक में वर्णित प्रावधानों के अनुसार प्रकरण का निर्वतन करने के लिये कहा है।
----------------------------------------------
प्रदर्शनी का आयोजन सम्पन्न
छतरपुर, कलेक्टर श्री राजेश बहुगुणा एवं जिला महिला व बाल विकास अधिकारी श्री बृजेष त्रिपाठी के मार्गदर्षन में बेटी बचाओ अभियान के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज एकीकृत बाल विकास परियोजना नौगांव क्रमांक 02 के द्वारा नगर पंचायत गढीमलहरा परिसर में, ‘‘कन्या भ्रूण हत्या-एक अभिषाप’’ विषय पर एक प्रदर्षनी का आयोजन किया गया। प्रदर्षनी का शुभारंभ नगर पंचायत गढीमलहरा की अध्यक्ष श्रीमती तीजा बाई अहिरवार द्वारा किया गया। इस आयोजन में पार्षद, जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ नागरिक तथा सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्कूली बच्चों ने प्रदर्षनी का अवलोकन किया तथा भविष्य में कभी भी कन्या भ्रूण हत्या न करने की शपथ ली ।
प्रदर्षनी के सफल आयोजन में परियोजना के सलीम खान, रजिया खान, अलका सेन, पर्यवेक्षक एवं कौषल कुमार चौरसिया, सहायक ग्रेड-2 ने सहयोग प्रदान किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें