नेपाल में कथित रूप से माओवादियों द्वारा भारतीय भारवाहकों पर हमलों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में नेपाल से सटी सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के उपमहानिरीक्षक के अनुसार एसएसबी नेपाल से भारत की सीमा में प्रवेश करने वालों की सख्ती से जांच-पड़ताल कर रही है।
सूत्रों के अनुसार सीमावर्ती इलाकों में स्थित धार्मिक स्थलों की निगरानी बढ़ा दी गयी है। ऐसा पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई द्वारा इन स्थलों को अपना ठिकाना बनाये जाने की खबरों के मद्देनजर किया गया है। शेखावत ने बताया कि सीमावर्ती इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है और सरहद पर कड़ी निगाह रखी जा रही है। गौरतलब है कि नेपाल सीमा पार करके रोजाना हजारों लोग उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर तथा महराजगंज जिलों में आते हैं।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें