भारत ने गुरुवार को चांदीपुर में सुबह करीब 9:07 बजे एकीकृत परीक्षण रेंज के तृतीय परिसर से परमाणु क्षमता संपन्न पृथ्वी-2 बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया जो 350 किलोमीटर दूरी तक प्रहार कर सकती है।
अत्याधुनिक पृथ्वी मिसाइल देश के प्रतिष्ठित एकीकृत निर्देशित प्रक्षेपास्त्र विकास कार्यक्रम (आईजीएमपीडी) के तहत विकसित पहली बैलिस्टिक मिसाइल है और इसमें 350 किलोमीटर दूरी तक प्रहार करने के साथ 500 किलोग्राम परमाणु और परंपरागत दोनों तरह के वारहैड्स ले जाने की क्षमता है।
सशस्त्र बलों में पहले ही शामिल की जा चुकी कम दूरी की इस अत्याधुनिक बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण सेना की ओर से उपयोग के समय किया गया परीक्षण था और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के वैज्ञानिकों ने इस पर नजर रखी।
रक्षा वैज्ञानिक के अनुसार आकषर्क दिखाई देने वाली इस मिसाइल की देखरेख सामरिक बल कमान करती है और प्रक्षेपण के समय ही प्रक्षेपास्त्र के प्रभाव को मापने के लिए परीक्षण किया गया।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें