छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (03 अक्तूबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 4 अक्टूबर 2012

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (03 अक्तूबर)


नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा हेतु आवेदन जमा करने की तिथि 31 अक्टूबर तक बढ़ी

छतरपुर, जिले के नवोदय विद्यालय, नौगांव में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु 10 फरवरी 2013 को आयोजित होने वाली परीक्षा हेतु आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि पूर्व में 01 अक्टूबर रखी गयी थी, जिसे अब बढ़ाकर 31 अक्टूबर 2012 तक कर दिया गया है। चयन परीक्षा प्रभारी अनूप शुक्ला ने बताया कि परीक्षा हेतु कुल 18 हजार आवेदन-पत्र जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, जिले के सभी संकुल केंद्रों एवं जनशिक्षा केंद्रों में उपलब्ध करवाये गये हैं। आवेदन-पत्र उक्त कार्यालयों से निःशुल्क प्राप्त किया जा सकता है। इसके अलावा जवाहर नवोदय विद्यालय नौगांव से भी आवेदन निःशुल्क प्राप्त किये जा सकते हैं।  नवोदय विद्यालय, नौगांव की प्रभारी प्राचार्य श्रीमती एस अहलावत से प्राप्त जानकारी के अनुसार कक्षा 5वीं में अध्ययनरत् विद्यार्थी, जिनकी जन्म तिथि 01 मई 2000 से 30 अप्रैल 2004 के मध्य है, वे प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। ग्रामीण क्षेत्र के अभ्यर्थियों हेतु परीक्षा में 75 प्रतिशत् स्थान आरक्षित किये गये हैं। आवेदन-पत्र निर्धारित अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2012 तक जिले के प्रत्येक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा किये जायेंगे।      

--------------------------------------------------------------------------
अंतरविभागीय एवं मीडिया कार्यशाला सम्पन्न 

छतरपुर, गत दिवस कलेक्टर श्री राजेश बहुगुणा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में वैक्टर जनित बीमारियों मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया से बचाव के संबंध में अंतरविभागीय एवं मीडिया एडवोकेसी कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में समस्त विभागीय अधिकारी एवं मीडिया के प्रतिनिधि शामिल हुये। कार्यशाला में कलेक्टर श्री बहुगुणा एवं सीएमएचओ के निर्देशन में राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत बीमारियों से बचाव के लिये सुझाव व दिशा निर्देश दिये गये। वर्षा ऋतु के अंत में वैक्टर जनित बीमारियों की संभावना बढ़ जाती है। अतः इस समयावधि में इन बीमारियों से बचाव के सार्थक प्रयास करने की समझाईश प्रदान की गयी। कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के के चतुर्वेदी एवं जिला मलेरिया अधिकारी श्री बी पी अहिरवार द्वारा उक्त बीमारियों की उत्पत्ति के लक्षण एवं कारण व बचाव के संबंध में जानकारी दी गयी। 

-------------------------------------------------------------------------------
निर्वाचक नामावली का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य शुरू  

छतरपुर, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01 जनवरी 2013 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी पात्र मतदाताओं के नाम फोटोयुक्त मतदाता सूची में दर्ज किये जाना हैं। कार्य के सुचारू संपादन के लिये बीएलओ द्वारा जिले के सभी 06 विधानसभा क्षेत्रों के छूटे हुये पात्र मतदाताओं के आवेदन संबंधित मतदान केंद्रों पर लिये जायेंगे। मतदाता सूची में जिन पात्र मतदाताओं का नाम शामिल नहीं है, वे मतदाता आयु व निवास के प्रमाण सहित प्रारूप 06 में अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। मतदाता की मृत्यु की स्थिति में उनके परिवार के सदस्य प्रारूप 07 में जानकारी भरकर बीएलओ को उपलब्ध करायेंगे। इसी प्रकार मतदाता के नाम व पते की त्रुटि होने पर प्रारूप 08 में वांछित जानकारी भरकर दी जा सकती है। जिन मतदाताओं के नाम निर्वाचक नामावली में हैं, किंतु फोटो नहीं है, अथवा स्पष्ट नहीं है, उन्हें बीएलओ को तत्काल 02 फोटो उपलब्ध कराना होंगे। 

उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी के पाण्डेय ने बताया कि गत 01 अक्टूबर को फोटो निर्वाचक नामावली के प्रारूप का प्रकाशन किया जा चुका है। इसी तारतम्य में 31 अक्टूबर तक दावे-आपत्ति प्राप्त किये जायेंगे। इसी बीच 06 से 09 अक्टूबर तक नामावली के संबंधित भाग व अनुभाग का ग्राम सभा व स्थानीय निकायों की बैठकों में वाचन कर नामों का सत्यापन किया जायेगा। रविवार 07, 14 एवं 21 अक्टूबर को विशेष अभियान के माध्यम से राजनैतिक दलों के बूथ लेवल एजेंटों के साथ दावे-आपत्तियां प्राप्त की जायेंगी। 01 दिसम्बर को दावे-आपत्तियों का निराकरण किया जायेगा। तत्पश्चात् 31 दिसम्बर तक डाटा बेस एवं कंट्रोल टेबल के अपडेशन, पूरक सूची की तैयारी व मुद्रण का कार्य किया जायेगा। शनिवार 05 जनवरी 2013 को फोटो निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन कर दिया जायेगा। इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु अपने विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अथवा बीएलओ से संपर्क किया जा सकता है। आवेदन फार्म का प्रारूप म0प्र0 राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट सीईओमध्यप्रदेशडाटएनआईसीडाटइन से भी डाउनलोड किया जा सकता है। 

---------------------------------------------------------------------------------
ब्लॉक कम्युनिटी मोबीलाइजर पद की चयन सूची जारी 

छतरपुर, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत ब्लॉक कम्युनिटी मोबीलाइजर पद हेतु आवेदन मंगाये गये थे। प्राप्त आवेदन-पत्रों के आधार पर संशोधित वरीयता सूची चयन समिति द्वारा जारी की गयी है। साथ ही निरस्त आवेदन-पत्रों की सूची मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में चस्पा की गयी है। जिसका अवलोकन कार्यालयीन समय में संबंधीजन कर सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों का चयन किया गया है, उनमें अनारक्षित वर्ग के अंतर्गत रेनूबाला सलूजा पत्नि ऋतुजीत सिंह छतरपुर, नीलम तिवारी पत्नि सुशील दुबे छतरपुर, रश्मि शर्मा पुत्री मातादीन शर्मा छतरपुर एवं जीतेंद्र कुमार ब्राह्मण तनय लखनलाल पन्ना का चयन हुआ है। इसी प्रकार अन्य पिछड़ा वर्ग में अमित कुमार सेन तनय चुन्नीलाल सेन, छतरपुर चयनित हुये हैं। अनु0 जाति वर्ग में महादेवी उच्चारिया पुत्री मंगल सिंह उच्चारिया, ग्वालियर एवं जागेश्वर राज तनय गजाधर राज, सागर का चयन किया गया है। अनु0 जनजाति वर्ग के तहत प्रभु मुजाल्दे तनय स्व0 गल सिंह मुजाल्दे, इंदौर चयनित हुये हैं।   

-----------------------------------------------------------------------------------
समाधान ऑनलाइन में मुख्य सचिव ने किया समस्याओं का निराकरण 

छतरपुर, म0प्र0 शासन के समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम के तहत प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आर परशुराम ने मंत्रालय भोपाल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न जिलों के आवेदकों की समस्याओं का निराकरण किया। एक प्रकरण छतरपुर जिले का भी था, जिसका भी निराकरण मुख्य सचिव ने किया। प्रकरण के संबंध में कलेक्टर श्री राजेश बहुगुणा ने विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आवेदक द्वारा निर्धारित समय-सीमा में फोटोग्राफी का कार्य न कर बाद में फोटो जमा कराये गये हैं। इसलिये पुरानी दर पर ही भुगतान किया जाना संभव है। इस अवसर पर एनआईसी छतरपुर के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती भावना वालिम्बे, एएसपी श्री सुनील कुमार तिवारी, सीएमएचओ डॉ. के के चतुर्वेदी, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री बृजेश त्रिपाठी, जिला संयोजक आजाक श्री आर पी भद्रसेन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

मुख्य सचिव ने कहा कि सभी जिला कलेक्टर शासन की विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन ठीक ढंग से कराना सुनिश्चित् करें। कार्यों में पादर्शिता बरतने एवं लेखा ठीक करने की कोशिश करें। मुख्य सचिव ने कुपोषण दूर करने, जनभागीदारी से कार्य कराने, हितग्राहीमूलक योजनाओं एवं लोक सेवा गारंटी अधिनियम की सेवाओं का समय पर लाभ दिलाने के निर्देश दिये। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत ग्राम आरोग्य केंद्र खोलने एवं उनमें सुविधायें उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत अभियान चलाकर एमआईएस फीडिंग पूरा करने के लिये निर्देश दिए। उन्होंने सभी लाइन विभागों को कार्यों में  कोताही न बरतने के निर्देश दिये। उन्होंने रबी फसलों के लिये प्रदेश में किसानों को अक्टूबर माह में तेजी से अग्रिम रूप से खाद उठाव कराने के निर्देश दिये।  

-----------------------------------------------------------------------------------
स्वास्थ्य जागरूकता हेतु प्रचार अभियान चलाया जायेगा  

छतरपुर, भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय, छतरपुर द्वारा जिला चिकित्सालय, टीकमगढ़ के सहयोग से जननी सुरक्षा, जननी शिशु स्वास्थ्य एवं टीकाकरण पर जागरूकता के उद्देश्य से विशेष प्रचार अभियान चलाकर आमजन को जागरूक किया जायेगा। प्रचार अभियान का शुभारंभ 06 अक्टूबर को ओरछा, 08 अक्टूबर को पृथ्वीपुर एवं 11 अक्टूबर को निवाड़ी से होगा। क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी एम एस तिवारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभियान का शुभारंभ ग्रामीण जनों की रैली के साथ होगा। शिविर के माध्यम से आमजन का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान आईईसी सुनील वर्मा, डीपीएम डॉ. पी के माहोर द्वारा स्वास्थ्य पर वक्तव्य के साथ उचित मार्गदर्शन प्रदान किया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान डीएफपी के निदेशक अजय चतुर्वेदी मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।   



कोई टिप्पणी नहीं: