बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सी.पी. ठाकुर ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनावों में बीजेपी बिहार की सभी 40 सीटों पर लड़ने की तैयारी कर रही है। बीजेपी की राज्य इकाई ने पिछले हफ्ते सूरजकुंड में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भी इसका खाका पेश किया था। हालांकि, सी.पी. ठाकुर ने सफाई देते हुए न्यूज चैनलों से कहा कि एक राजनीतिक पार्टी के तौर पर हमारी तैयारी सभी सीटों पर लड़ने की है लेकिन इसका यह मतलब नहीं लगाना चाहिए कि गठबंधन टूट रहा है।
दरअसल, बीजेपी की राज्य इकाई में एक गुट मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयानों और कार्यशैली से आहत है। यह गुट जेडी (यू) से गठबंधन को लेकर असहज है और पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व तक अपनी बात पहुंचा चुका है। पूर्णिया से पार्टी के सांसद उदय सिंह ने 30 सितंबर को प्रदेश सरकार के खिलाफ वेदना रैली के बहाने राज्य में सुशासन के दावों पर सवालिया निशान लगाते हुए नीतीश कुमार की लोकप्रियता पर सवाल उठाया था। पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह भी कई मौकों पर सार्वजनिक रूप से नीतीश के खिलाफ बागी तेवर दिखा चुके हैं।
नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी के खिलाफ बयानों के जरिए जिस तरह से बीजेपी के 'अंदरूनी मामलों' में दखल देने की परोक्ष कोशिश की उससे केंद्रीय नेतृत्व भी खुश नहीं है। हालांकि, पार्टी फिलहाल इस पर आधिकारिक रूप से कुछ भी कहने से परहेज कर रही है। बीजेपी प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने कहा कि उन्हें इस बारे में अभी पार्टी नेतृत्व की ओर से कुछ भी नहीं कहा गया है, लिहाजा वह कुछ नहीं बता सकती हैं।
उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी मुख्यमंत्री नीतीश के समर्थक माने जाते हैं और वह जेडी (यू) से गठबंधन बनाए रखने के पक्ष में हैं। उदय सिंह की रैली को उनका निजी आयोजन बताते हुए उन्होंने कहा कि इसके लिए न तो पार्टी की सहमति ली गई थी और न ही बीजेपी के कोई पदाधिकारी या अन्य सांसद उसमें शामिल हुए थे। मोदी ने यह भी कहा कि समय आने पर उदय सिंह के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें