जम्मू और कश्मीर भारत का अंग नहीं : पाक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 2 अक्टूबर 2012

जम्मू और कश्मीर भारत का अंग नहीं : पाक


संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर को लेकर दिये गये विदेश मंत्री एसएम कृष्णा के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पाकिस्तान ने दावा किया है कि जम्मू-कश्मीर कभी भारत का अभिन्न हिस्सा नहीं रहा और इस मुद्दे पर राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी का बयान ‘अवांछनीय’ नहीं है। संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के मिशन ने कहा कि वह भारतीय मंत्री के इस बयान के संबंध में ‘जवाब के अधिकार’ का इस्तेमाल कर रहे हैं कि संयुक्त राष्ट्र में जम्मू कश्मीर के संबंध में ‘अनुचित टिप्पणी’ की गई थी। कृष्णा के भाषण के बाद संयुक्त राष्ट्र महासभा को जवाब के अधिकार में पाकिस्तान के उप स्थाई प्रतिनिधि राजदूत रजा बशीर तरार ने कहा कि मैं कहना चाहता हूं कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति के बयान में जम्मू-कश्मीर के विवाद को लेकर की गई टिप्पणी अवांछित नहीं थी। 

यहां पाकिस्तान के मिशन द्वारा तरार के हवाले से की गयी टिप्पणी में कहा गया है कि मैं यह भी स्पष्ट कर देना चाहता हूं जम्मू कश्मीर न तो भारत का अभिन्न हिस्सा है और ना ही कभी रहा। तरार ने संयुक्त राष्ट्र में पिछले हफ्ते दिये गये जरदारी के भाषण का हवाला दिया जिसमें जरदारी ने कहा था कि कश्मीर संयुक्त राष्ट्र की व्यवस्था में मजबूती का नहीं ‘विफलताओं का प्रतीक’ बना हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं: