रूस ने कश्मीर मुद्दे के समाधान में अपनी किसी भी भूमिका से इंकार करते हुए कहा है कि भारत और पाकिस्तान अपने बीच के सभी मुद्दों को हल करने में सक्षम हैं। रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि भारत और पाकिस्तान बिना किसी बाहरी मदद के द्विपक्षीय वार्ता के जरिए अपने मुद्दों को हल करने में सक्षम हैं।
लावरोव ने कहा कि भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के संपर्क में हैं और आपस में बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने इस मुद्दे पर बातचीत की। परस्पर विश्वास बहाली को लेकर भारत और पाकिस्तान की ओर से उठाए गए कदमों का हम स्वागत करते हैं। दोनों बिना किसी विदेशी मदद के अपने परस्पर मुद्दों का समाधान निकालने में सक्षम हैं।
रूसी विदेश मंत्री ने कहा कि दोनों देशों ने राजनयिक परंपरा स्थापित की है और भारत एवं पाकिस्तान के बीच वर्तमान संपर्क एक अच्छी प्रगति है। लावरोव और हिना रब्बानी दोनों ने कहा कि अफगानिस्तान, सीरिया एवं लीबिया के हालात तथा ईरान के परमाणु कार्यक्रम जैसे मुद्दों पर पाकिस्तान और रूस के विचार मिलते हैं। रूसी विदेश मंत्री ने पाकिस्तान की ओर से अमेरिकी ड्रोन हमलों को संप्रभुता का हनन करार दिए जाने का समर्थन किया। पाकिस्तान के कबाइली इलाकों में तालिबान और अल-कायदा के सदस्यों को निशाना बनाकर किए जा रहे अमेरिकी ड्रोन हमलों के बारे में एक सवाल के जवाब में हिना रब्बानी खार ने कहा कि अगर ड्रोन हमलों का लक्ष्य आतंकवाद को खत्म करना है तो पाकिस्तान उनका समर्थन करता है। लेकिन हम उन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए जो रास्ता और तरीका अपना रहे हैं उन्हें वैध, कानूनी और प्रतिकूल प्रभाव डालने वाला नहीं होना चाहिए।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें