महाबोधि मंदिर पर हमले की सूचना. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 30 अक्तूबर 2012

महाबोधि मंदिर पर हमले की सूचना.


बिहार के गया जिले में स्थित अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल बोधगया के महाबोधि मंदिर पर आतंकी हमले की खुफिया सूचना के बाद अतिरिक्त सुरक्षा की व्यवस्था करते हुए विशेष कार्य बल (एसटीएफ) का एक प्लाटून तैनात कर दिया गया है।

मगध प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) नैयर हसनैन खान ने मंगलवार को बताया कि महाबोधि मंदिर की अतिरिक्त सुरक्षा की व्यवस्था करते हुए बीते रविवार से एसटीएफ के जवानों को तैनात कर दिया गया है। समय समय पर महाबोधि मंदिर की सुरक्षा की समीक्षा की जाती है।

मंदिर परिसर में पहले से बोधगया मंदिर प्रबंधन कमेटी (बीटीएमसी) और जिला पुलिस ने सुरक्षा के इंतजाम किये हैं। बीते दिनों दिल्ली पुलिस ने आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकवादियों को गिरफ्तार कर महाबोधि मंदिर पर हमले की साजिश का खुलासा किया था। इस जानकारी के बाद बोधगया मंदिर प्रबंधन कमेटी (बीटीएमसी) की अध्यक्ष सह जिलाधिकारी वंदना प्रेयसी की अध्यक्षता में मंदिर की सुरक्षा के लिए बैठक हुई थी।

इस समीक्षा बैठक में मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र में निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरा स्थापित करने, गया डोभी और गया फल्गु मार्ग पर 24 घंटे गश्त, महिला सिपाहियों की तैनाती के निर्णय किये गये थे। सीसीटीवी कंट्रोल रूम की स्थापना मंदिर के बगल में स्थित बोधगया थाने में की जायेगी। पुलिस सूत्रों के अनुसार सभी बौद्ध महाविहारों में भी सीसीटीवी कैमरे स्थापित किये जायेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: