अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को अपनी राजनीतिक पार्टी गठित करने के बाद कहा कि लोग भ्रष्टाचार से तंग आ चुके हैं और अब वे देश की राजनीति में बदलाव के लिए एकजुट हो रहे हैं। केजरीवाल के सिर पर गांधी टोपी थी, जिस पर लिखा था, "मैं हूं आम आदमी, मुझे चाहिए जनलोकपाल"। उन्होंने कहा, "आम आदमी के लिए यह एक बड़ा दिन है। वे भ्रष्ट राजनेताओं, मूल्य वृद्धि से तंग आ चुके हैं और देश की राजनीति में बदलाव के लिए एकजुट हो रहे हैं।"
हाल ही में सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे से अलग हुए केजरीवाल ने दोहराया कि उन दोनों के बीच कोई दरार नहीं आई है। अपनी पार्टी के विषय में बताते हुए उन्होंने कहा, "लोग हमें पैसा देंगे, वे अभियान चलाएंगे और चुनाव लड़ेंगे।" उन्होंने कहा कि पार्टी के नाम की घोषणा बाद में की जाएगी। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी अगले साल दिल्ली विधानसभा का चुनाव लड़ेगी।
अन्ना द्वारा उनकी पार्टी को समर्थन के विषय में पूछे जाने पर केजरीवाल ने कहा, "यह हमारे लिए एक परीक्षा है। यदि हम अच्छे उम्मीदवार उतारते हैं, तो अन्ना हमारा समर्थन करेंगे।" भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने केजरीवाल के पार्टी गठन के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि सभी भारतीयों को चुनाव लड़ने का अधिकार है।
भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा, "यहां कई राजनीतिक दल हैं और यह अच्छा है कि वह भी एक पार्टी बना रहे हैं। सभी नागरिकों को पार्टी गठित करने व चुनाव लड़ने का अधिकार है।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें