खगडिया जिले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 के किनारे खडी एक ट्रक से एक पुलिस वाहन टकरा जाने से उस पर सवार छह पुलिसकर्मी घायल हो गये. बिहार के खगडिया जिले के मानसी थाना अन्तर्गत चूक्ती गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 के किनारे खडी एक ट्रक से एक पुलिस वाहन टकरा जाने से उस पर सवार छह पुलिसकर्मी घायल हो गये.
मानसी थानाध्यक्ष के अनुसार सोमवार की रात्रि में चूक्ती गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 के किनारे खडे ट्रक से पुलिस वाहन के टकरा जाने से उस पर सवार छह पुलिसकर्मी घायल हो गये. उन्होंने बताया कि वाहन पर सवार होकर यह पुलिसकर्मी खगडिया से बांका जिला लौट रहे थे. घायल पुलिसकर्मियों को खगडिया जिला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसमें एक की हालत गंभीर बनी हुयी है. इन पुलिसकर्मियों की पिछले दिनों खगडिया में आयोजित अधिकार यात्रा के दौरान तैनाती की गयी थी.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें