भारत का संदिग्धों को लाने की कोशिश. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 31 अक्तूबर 2012

भारत का संदिग्धों को लाने की कोशिश.


भारत सऊदी अरब से अपने चार नागरिकों को देश में लाने की कोशिश कर रहा है। जिन नागरिकों को भारत लाने की कोशिश की जा रही है उन पर आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन का सदस्य होने का शक है।
  
केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि चार भारतीय नागरिक काफी लंबे समय से भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी में थे। उन पर देश में आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने का संदेह है। हालांकि, अधिकारियों ने चारों संदिग्धों के नाम का खुलासा नहीं किया।

सूत्रों  के अनुसार गृह मंत्रालय के अधिकारी ने  सऊदी अधिकारियों से कहा है कि वह भारत में वांछित चार नागरिकों को हमारे हवाले कर दे। उन्हें सऊदी अधिकारियों से सकारात्मक जवाब की उम्मीद है। चारों संदिग्ध भारतीय पासपोर्ट का इस्तेमाल कर खाड़ी देश गए थे। उनके बारे में माना जा रहा है कि वे प्रतिबंधित इंडियन मुजाहिद्दीन के सदस्य हैं। गौरतलब है कि इंडियन मुजाहिद्दीन पिछले कुछ सालों में दिल्ली, मुंबई, पुणे, हैदराबाद और बेंगलूर में हुए बम धमाकों को अंजाम देने में शामिल रही है।

सऊदी अरब ने हाल के दिनों में तीन वांछित आतंकवादी भारत को सौंपे हैं जिनमें लश्कर-ए-तैयबा का सदस्य और मुंबई में 26 नवंबर, 2008 को हुए आतंकवादी हमले के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक अबू जंदल, दिल्ली और बेंगलूर धमाकों का आरोपी फसीह अहमद और लश्कर-ए-तैयबा का सदस्य रईस शामिल है।

कोई टिप्पणी नहीं: