प्रसिद्ध पार्श्वगायिका आशा भोंसले की बेटी वर्षा भोंसले ने सोमवार को खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. आशा भोंसले मुम्बई में नहीं है वो सिंगापुर गईं है. वर्षा भोंसले की उम्र करीबन 50 साल है. वर्षा ने पेडर रोड स्थित घर में खुदकुशी की है.
वर्षा भोंसले 2008 ने पहले भी एक बार खुदकुशी की कोशिश की थी. बताया जाता है कि वर्षा की तबीयत अधिक मात्रा में नींद की गोलियां लेने के कारण खराब हुई थी. उन्हें सुबह के समय घर की नौकरानी ने बेहोशी की हालत में पाया गया था. फिलहाल वर्षा का शव आशा भोंसले के घर पर ही है.
वर्षा भोंसले का तलाक हो चुका है इसी वजह से वे अवसाद में रहती थी. वर्षा विभिन्न अखबारों में लिखती भी रही हैं. उनकी शादी मीडिया से जुड़े हेमंत केनकरे से हुई थी. वे आशा भोंसले की छोटी बेटी हैं.
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें