राहुल का कश्मीरी युवाओं को प्लेसमेंट तोहफा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 5 अक्टूबर 2012

राहुल का कश्मीरी युवाओं को प्लेसमेंट तोहफा


 यदि कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी कश्मीरी विद्यार्थियों के साथ समीकरण बनाना चाह रहे हैं, तो ऐसा लगता है कि उनकी कोशिश पूरी तरह फलीभूत हो चुकी है। कश्मीरी विद्यार्थियों ने राहुल और उनके साथ कश्मीर दौरे पर पहुंचे उच्चस्तरीय व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल के साथ शुक्रवार को खुलकर बातचीत की। कश्मीर विश्वविद्यालय के विद्यार्थी शुक्रवार को प्रेक्षागृह में उमड़ पड़े और उन्होंने देश के उद्योग जगत की शीर्ष हस्तियों के साथ खुलकर व स्पष्ट बातचीत की। गांधी ने कश्मीरी विद्यार्थियों से कहा कि वे कश्मीर के साथ, खासतौर से यहां के युवाओं के साथ दीर्घकालिक और सतत रिश्ता बनाने आए हैं। 

राहुल ने बातचीत में हिस्सा ले रहे विद्यार्थियों से कहा, "मैं यहां देश के उद्योग जगत और कश्मीरी युवाओं के बीच दूरी पाटने के लिए आया हूं, क्योंकि मैं आपके साथ दीर्घकालिक साझेदारी और बातचीत के लिए उत्सुक हूं।" शीर्ष औद्योगिक हस्तियों ने कश्मीरी विद्यार्थियों के लिए रोजगार पैदा करने हेतु एक उन्नयन केंद्र स्थापित करने, कैम्पस प्लेसमेंट और इंटर्नशिप का वादा किया।

विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग की विद्यार्थी शबीना ने रतन टाटा से पूछा, "जम्मू एवं कश्मीर के विद्यार्थी बहुत प्रतिभावान हैं, लेकिन उन्हें बड़ी अंतर्राष्ट्रीय कम्पनियों में काम क्यों नहीं मिलता?" टाटा समूह के चेयरमैन ने शबीना को आश्वास्त किया कि स्थानीय विद्यार्थियों के बारे में विचार किया जाएगा। टाटा ने कहा, "हम हमेशा कुशल लोगों की तलाश करते हैं। टाटा समूह की कम्पनियां एक इंटर्नशिप कार्यक्रम शुरू करने के लिए कश्मीर विश्वविद्यालय से सम्पर्क करेंगी ताकि स्थानीय विद्यार्थी स्थायी नियुक्ति के लिए काम कर सकें। यह मेरा वादा है।" 

विश्वविद्यालय के दक्षिणी परिसर के एक विद्यार्थी अब्दुल वहीद के प्रश्नों का जवाब देते हुए एचडीएफसी के चेयरमैन दीपक पारेख ने एक उन्नयन केंद्र का वादा किया ताकि स्थानीय विद्यार्थियों को इससे लाभ मिल सके। वहीद ने कश्मीरी विद्यार्थियों के आईटी इंटर्नशिप के लिए किसी तकनीकी केंद्र के अभाव का मुद्दा उठाया था। विद्यार्थियों के साथ चर्चा में राहुल ने कहा कि कश्मीर में शांति, राज्य में बड़े निवेश का रास्ता साफ करेगी। शांति होने पर ही बड़े उद्योग यहां आएंगे और अपनी कम्पनियां यहां स्थापित करेंगे। विद्यार्थियों के साथ चर्चा में हिस्सा लेने वाले अन्य व्यापारिक हस्तियों में आदित्य बिड़ला समूह के के.एम. बिड़ला, बजाज ऑटो के राजीव बजाज और माइंडट्री रोजगार परामर्श/प्लेसमेंट कम्पनी के अशोक रेड्डी शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं: