पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) ने त्रिपुरा, मिजोरम व मणिपुर को दक्षिणी असम के जरिए जोड़ने वाली रात्रिकालीन सभी रेलगाड़ियों का परिचालन सुरक्षा कारणों से अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दिया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी शनिवार को दी। एनएफआर के एक प्रवक्ता ने कहा, "दक्षिणी असम में निचले हाफलोंग के निकट एक छोटे स्टेशन पर अगरतला जा रही अगरतला एक्सप्रेस पर गोलीबारी हुई। इस घटना के मद्देनजर रात में चलने वाली सभी रेलगाड़ियों का परिचालन अनिश्चितकाल के लिए रद्द करने का फैसला लिया गया है।"
गोलीबारी की घटना शुक्रवार को दोपहर बाद पर्वतीय दिमा हासाओ जिले में बागेतर और निचले हाफलोंग स्टेशनों के बीच हुई। उन्होंने कहा, "सुरक्षा प्रबंध की समीक्षा के बाद इस सम्बंध में समुचित निर्णय लिया जाएगा।" सिल्चर में तैनात रेलवे पुलिस के अनुसार, गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन पैसेंजर ट्रेन का इंजन आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना के बाद मौके पर दूसरा इंजन भेजा गया जो रेलगाड़ी को शुक्रवार देर शाम त्रिपुरा की राजधानी अगरतला ले गया। ज्ञात हो कि असम और केंद्र सरकार ने दिमासा जनजातीय विद्रोही संगठन के दो गुटों के साथ एक शांति समझौता पर हस्ताक्षर करने का फैसला लिया। इसके कुछ ही घंटों बाद रेलगाड़ी पर गोलीबारी की गई।
दिमासा जनजातीय विद्रोही संगठन के एक गुट का नेता दिलीप नुनिसा और दूसरे गुट का नेता ज्वेल गारलोसा है। समझौते की बात पहले से चल रही थी। इस समझौते का गैर-दिमासा समुदाय का इंडीजीनियस पीपुल्स फोरम विरोध करता रहा है। उल्लेखनीय है कि असम सरकार ने नया स्वायत्त क्षेत्रीय परिषद गठित करने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर करने का फैसला लिया है। यह परिषद मौजूदा दिमा हासाओ स्वायत्त जिला प्रशासन का स्थान लेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें