बिहार के करीब 65,000 पुलिसकर्मी अगले 10 अक्टूबर से अपनी 15 सूत्री मांगों को लेकर सामूहिक अवकाश पर जाएंगे। बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार सिंह ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार से हुई वार्ता विफल हो जाने के बाद अपनी मांगों को लेकर सामूहिक अवकाश पर जाने के अलावे और कोई रास्ता ही नहीं बचता है। उन्होंने कहा कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्य भर के 65 हजार पुलिसकर्मी 10 अक्टूबर से पांच दिनों तक सामूहिक अवकाश पर चले जाएंगे।
पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार पुलिस संघों के 15 सूत्री मांगों पर विचार करते हुए पुलिस मुख्यालय ने वितीय मामलों पर निर्णय के लिए राज्य सरकार को अपनी अनुशंसा भेज दी है। जिसके आधार पर गृह विभाग के प्रस्ताव पर वित्त विभाग ने तीन सदस्यीय एक समिति का भी गठन कर दिया है। इसका गठन राज्य के मुख्य सचिव नवीन कुमार की अध्यक्षता में किया गया है। उल्लेखनीय है कि पुलिस एसोसिएशन ने इसके पूर्व अपनी मांगों के समर्थन में 10 सितम्बर को काला बिल्ला लगाकर कार्य किया था तथा सभी जिला मुख्यालयों पर धरना दिया गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें