कावेरी मुद्दे पर प्रधानमंत्री ने बैठक बुलाई. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 8 अक्टूबर 2012

कावेरी मुद्दे पर प्रधानमंत्री ने बैठक बुलाई.


प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने तमिलनाडु को कावेरी नदी का पानी बांटने के मुद्दे पर कर्नाटक के नेताओं की बैठक बुलाई है.विदेश मंत्री एस एम कृष्णा, उर्जा मंत्री वीरप्पा मोइली और भाजपा नेता अनंत कुमार के साथ ही जल संसाधन मंत्री पवन कुमार बंसल सहित कर्नाटक के नेताओं के सोमवार दिल्ली में प्रधानमंत्री से कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच विवादास्पद जल विवाद पर सलाह मशविरा किये जाने की संभावना है. सूत्रों के मुताबिक यह सलाह मशविरा 11 अक्तूबर को कावेरी निगरानी समिति की बैठक से पहले हो रही है. निगरानी समिति कर्नाटक से पानी छोड़े जाने पर 15 अक्तूबर के बाद निर्णय करेगा. 

कावेरी नदी प्राधिकरण ने गत महीने कर्नाटक को निर्देश दिया था कि वह अपने पड़ोसी राज्य को 20 सितम्बर से 15 अक्तूबर के बीच दैनिक आधार पर नौ हजार क्यूसेक पानी छोड़े. इससे पूर्व तमिलनाडु को कावेरी नदी का पानी दिए जाने के खिलाफ कन्नड़ संगठनों के 'कर्नाटक बंद' के कारण शहर और कावेरी नदी बेसिन जिलों में शनिवार को सामान्य जनजीवन प्रभावित रहा. तमिलनाडु को पानी देने की वजह से कर्नाटक में जमकर विरोध किया गया था

कावेरी निगरानी समिति की नई दिल्ली में 11 अक्टूबर को बैठक होगी. इसमें 15 अक्टूबर के बाद कर्नाटक से तमिलनाडु को छोड़े जाने वाले पानी के मसले पर विचार किया जाएगा. गौरतलब है कि कावेरी नदी प्राधिकरण के निर्देशानुसार, कर्नाटक को 15 अक्टूबर तक रोजाना 9000 क्यूसेक पानी छोड़ना है. 

कर्नाटक के मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने प्रदेश के नेताओं की कावेरी नदी प्राधिकरण के फैसले की समीक्षा की मांग के बीच केंद्रीय मंत्री एसएम कृष्णा से मुलाकात की. विदेश मंत्री कर्नाटक के मांड्या जिले के कृष्णा कावेरी नदी क्षेत्र से आते हैं. प्राधिकरण ने कर्नाटक को तमिलनाडु के लिए नौ हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने को कहा है. 

प्राधिकरण ने पिछले माह कर्नाटक को निर्देश दिया था कि वह रोजाना के आधार पर 20 सितंबर से 15 अक्तूबर तक पड़ोसी राज्य के लिए नौ हजार क्यूसेक पानी छोड़े. कर्नाटक ने उम्मीद जताई कि 28 सितम्बर के फैसले के पुनर्विचार को लेकर उसकी याचिका पर सोमवार को होने वाले फैसले में सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलेगी. मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार, कानून मंत्री एस. सुरेश कुमार और जल संसाधन मंत्री बी. बोम्मई ने दिल्ली में राज्य के कानूनी दल के साथ वार्ता की. कानूनी दल के प्रमुख फली एस. नरीमन हैं. कावेरी नदी प्राधिकरण के प्रमुख प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह हैं.

कोई टिप्पणी नहीं: