बिहार में सारण जिले के रसुलपुर थाना क्षेत्र के रसुलपुर बाजार से सोमवार को पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार करके अष्टधातु की बनी भगवान बुद्ध की प्रतिमा बरामद कर ली। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सूचना मिली थी कि रसुलपुर बाजार स्थित एक दुकान में अष्टधातु की बनी भगवान बुद्ध की प्रतिमा रखी है जिसे तस्कर कहीं बाहर ले जाने के प्रयास में है। इसी आधार पर रसुलपुर थाने की पुलिस ने छापेमारी करके प्रतिमा को बरामद कर लिया। बरामद प्रतिमा का मूल्य अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड. रुपए अधिक बताया गया है।
सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने मौके पर से रसुलपुर थाना क्षेत्र निवासी अलबेला तिवारी और जिरादेई थाना क्षेत्र निवासी राम प्रवेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान दुकानदार तारकेश्वर प्रसाद सोनी फरार हो गया। पुलिस तस्करों से पूछताछ कर रही है।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें