मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट से संन्यास के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा है कि वो नवंबर में इसका फैसला करेंगे। सचिन तेंदुलकर ने अपने संन्यास के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा है कि अब काफी उम्र हो गई है और अब वो अपने प्रदर्शन के आधार पर इसका फैसला करेंगे।
सचिन ने कहा कि अब मैं 39 साल का हो चुका हूं लिहाजा इस बारे में सोचना कोई अनोखी बात नहीं, हा...मैं अपने दिल की सुनूंगा, फिलहाल मेरा दिल कहता है कि मैं फिट हूं लेकिन इस पर सीरीज दर सीरीज फैसला करना होगा। जब तक मुझे लगेगा कि मैं प्रदर्शन कर पा रहा हूं मैं खेलना जारी रखूंगा। ये इस पर भी निर्भर करता है कि टीम कैसा महसूस करती है और क्या मैं खुद को बेहतर प्रदर्शन के लिए 'मोटीवेट' कर पाता हूं?
सचिन ने कहा कि ये सब कुछ मेरे दिल पर निर्भर करता है। फिलहाल इस पर फैसला लेने का वक्त नहीं आया है। नवंबर में जब मैं खेलूंगा तो इन चीजों पर दोबारा से विचार करुंगा। हालांकि ये मेरे लिए मुश्किल फैसला होगा क्योंकि मैंने रिटायरमेंट के लम्हें के बारे में कभी विचार नहीं किया। मेरी जिंदगी में ऐसा कोई लम्हां इससे पहले नहीं आया। ये निश्चित तौर पर मुश्किल फैसला होगा।
नवंबर में टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलेगी और सचिन का इशारा इसी ओर है।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें