पाकिस्तानी प्रशासन ने यूट्यूब समेत करीब 20 हजार आपत्तिजनक वेबसाइटों पर प्रतिबंध लगा दिया है.
पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण के एक अधिकारी अनुसार हमने इंटरनेट पर ईशनिंदात्मक इस्लाम विरोधी फिल्म ‘इनोसेंस ऑफ मुस्लिम्स’ जैसी आपत्तिजनक सामग्री दिखाने वाली यूट्यूब समेत 20 हजार आपत्तिजनक वेबसाइटों और ब्लॉग्स पर रोक लगा दी है.इस अधिकारी ने अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि हम इस संबंध में कड़ाई से अदालत के आदेशों का पालन कर रहे हैं.
वह लाहौर में एक सत्र अदालत का जिक्र कर रहे थे जिसने इंटरनेट से इस्लाम विरोधी फिल्म के फुटेज पर रोक लगाने में प्राधिकरण के विफल रहने के लिए संगठन के अध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए थे. पीटीए ने न केवल इस्लाम विरोधी फिल्म दिखाने वाले वेबसाइट को प्रतिबंधित कर दिया है बल्कि आपत्तिजनक सामग्री वाली अन्य हजारों वेबसाइटों पर भी रोक लगा दी गयी है.
इस्लाम विरोधी फिल्म को लेकर पाकिस्तान में पिछले दिनों हुए प्रदर्शनों ने हिंसात्मक रूप ले लिया था जिसके चलते 23 लोगों की मौत हो गयी थी और अरबों रूपये मूल्य की संपत्ति नष्ट हो गयी थी. यूट्यूब से निकट भविष्य में प्रतिबंध हटाए जाने की संभावना नहीं है.
सूत्रों के अनुसार जब तक यूट्यूब ईशनिंदा वाली फिल्म नहीं हटाता, तब तक उस पर प्रतिबंध जारी रहेगा. पाकिस्तान प्रतिबंध को हटाने का कोई खतरा मोल लेना नहीं चाहता क्योंकि लोग इस फिल्म को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं. उन्होंने कहा कि यदि यूट्यूब इस्लाम विरोधी फिल्म पर रोक नहीं लगाने के अपने फैसले पर कायम रहता है तो प्रतिबंध अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा. इस कदम से पाकिस्तान में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें