नेपाल के कुछ शहर स्वाइन फ्लू की चपेट में आ गए हैं। राजधानी काठमांडू व तीन अन्य जिलों में स्वाइन फ्लू के 'पैंडेमिक इंफ्लुएंजा ए' (एच1एन1) पीडीएम9 वायरस के संक्रमण का पता चला है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक सुकराजा ट्रॉपिकल एंड इंफेक्शियस डिसीज हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने काठमांडू, चितवन, सिंधुली व खोतांग जिले से इकट्ठे किए गए रक्त के नमूनों की जांच के बाद स्वाइन फ्लू फैलने की पुष्टि कर दी है।
इससे पहले वर्ष 2009 में यहां इस वायरस का संक्रमण हुआ था। काठमांडू की नेशनल पब्लिक हेल्थ लेबोरेटरी की निदेशक गीता शाक्य ने कहा कि लोगों को इस बीमारी को लेकर डरने की जरूरत नहीं है। यदि शुरुआती अवस्था में इसका पता चल जाए तो इसका इलाज सम्भव है।
उन्होंने कहा कि नेपाल में इस वायरस से दोबारा संक्रमण की वजह यह है कि हाल ही में यहां कई जिले वायरल बुखार की चपेट में थे। वायरल बुखार से नेपाल में कम से कम दो दर्जन लोगों की मौत हो गई है। शाक्य ने कहा, "यहां हुई 24 मौतों में से कुछ की वजह स्वाइन फ्लू वायरस के संक्रमण का देरी से पचा चल पाना थी।"
स्वाइन फ्लू वायरस अक्सर कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वाले बच्चों व युवाओं पर हमला करता है। वर्ष 2009 में इस वायरस के संक्रमण से यहां 40 से ज्यादा लोग मारे गए थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें