पश्चिम मेदिनीपुर जिले के जंगलों में धरपकड़ अभियान के दौरान माओवादियों के साथ संघर्ष में सोमवार को सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए।
मेदिनीपुर के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि संयुक्त सुरक्षा बल रविवार देर रात से गोलतोरे के मेटला जंगलों में माओवादियों के साथ संघर्ष कर रहे थे और सुबह के वक्त जवानों आर एल रेड्डी तथा बिजाय महालक्ष्मी को गोली लग गई। उन्होंने कहा कि दोनों जवानों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस को संदेह है कि गोलीबारी में कुछ माओवादी भी जख्मी हो गए।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें