ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश का कहना है कि भारत में टॉयलेट से ज्यादा मंदिरों की अहमियत है। भारत निर्मल यात्रा के इनोग्रेशन के मौके पर शुक्रवार को केन्द्रीय मंत्री ने स्वच्छता के बारे में बात करते हुए कहा है। यात्रा की शुरूआत के मौके पर जयराम रमेश ने कहा कि 64 फीसदी भारतीय आज भी खुले में शौच करते हैं जो कि एक ग्लोबल रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा कि भारत को कुपोषण जैसी भयानक बिमारी से बचाने के लिए गांवो में शौचालय के निर्माण पर सरकार बीते पांच सालों में 45 हजार करोड़ रूपए खर्च कर चुकी है और आने वाले पांच सालों में सरकार 1.08 लाख करोड़ रूपए खर्च करेंगी ताकि भारत को कुपोषण रहित देश बनाया जा सके।
गौरतलब है कि निर्मल भारत यात्रा देशभर में 2000 किलोमीटर की यात्रा करेगी। जिसके तहत यह यात्रा महाराष्ट्र, एमपी, यूपी, राजस्थान और बिहार होकर गुजरेगी जहां से महात्मा गांधी ने अपने स्वतंत्रता आंदोलन की शुरूआत की थी। साथ ही स्वच्छता से संबधित समस्याओं से निपटने की कोशिश करेंगी। केन्द्रीय मंत्री ने शुक्रवार को यात्रा को हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर व बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन मौजूद थे। साथ ही यात्रा के जरिए स्वच्छ भारत की कामना की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें