कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि उनके दामाद रॉबर्ट वाड्रा एक कारोबारी हैं, उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है. कांग्रेस ने रॉबर्ट वाड्रा पर लगाए गए अरविंद केजरीवाल के आरोपों का बचाव किया है और इन्हें बेबुनियाद बताया है. सलमान खुर्शीद, जगदंबिका पाल और अंबिका सोनी समेत कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने इन आरोपों को वाड्रा के खिलाफ राजनीतिक साजिश बताया है.
कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा ‘यह एक राजनीतिक षडयंत्र है. ऐसे षडयंत्र हमेशा चुनाव के वक्त रचे जाते हैं. हम इसका जवाब देंगे और किसी दवाब में नहीं आएंगे’. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बताया कि रॉबर्ट वाड्रा और डीएलएफ के रिश्ते कारोबारी हैं और उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है.
टीम केजरीवाल ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा पर कांग्रेस शासित राज्यों दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में अरबों रुपयों की संपत्ति बहुत कम कीमत पर अर्जित करने का आरोप लगाते हुए इसकी जांच कराने की मांग की थी.
आईएसी के पदाधिकारियों पूर्व विधि मंत्री शांति भूषण, अरविंद केजरीवाल और प्रशांत भूषण ने सरकारी दस्तावेजों का हवाला देते हुए कहा कि श्री वाड्रा ने पिछले चार साल के दौरान राजधानी दिल्ली और इसके आस-पास 31 संपत्तियां अर्जित की, जिनकी कीमत अरबों रुपए है.
आईएसी ने इस कथित हेराफेरी में राजधानी की प्रमुख भूमि-भवन कारोबार कंपनी डीएलएफ की मिलीभगत होने का आरोप भी लगाया. सामाजिक कार्यकर्ताओं के अनुसार डीएलएफ ने वाड्रा की कंपनियों को बिना ब्याज के 65 करोड़ रुपए ऋण दिया. यह भी आश्चर्य की बात है कि अधिकतर संपत्तियां बाजार मूल्य से कम कीमत पर डीएलएफ से ही खरीदी गई. आईएसी के अनुसार वाड्रा द्वारा संपत्ति खरीदे जाने संबंधी उनके आरोप कंपनी रजिस्ट्रार के दस्तावेजों पर आधारित हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें