राष्ट्रपति के बिहार दौरे के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 2 अक्टूबर 2012

राष्ट्रपति के बिहार दौरे के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी


राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी बिहार के दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को पटना पहुंचेंगे। वह यहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा-व्यवस्था चुस्त कर दी गई है। राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार बिहार आ रहे मुखर्जी बुधवार दोपहर लगभग 12 बजे पटना पहुंचेंगे। पटना में वह राज्य के कृषि रोड मैप का उद्घाटन करेंगे। राज्य सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना पर अगले पांच वषरें में 150 लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाने हैं। 

राष्ट्रपति दरभंगा में ललित नारायण मिश्र मिथिला विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भी शामिल होंगे। उसके बाद वह रात को वापस पटना लौट जाएंगे, जहां राजभवन में रात्रि विश्राम के बाद गुरुवार को वह वापस दिल्ली लौट जाएंगे। 

राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा के कडे प्रबंध किए गए हैं। राज्य के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक जिन मागरें से राष्ट्रपति का काफिला गुजरेगा, उन मार्गो को आधा घंटा पहले से एकतरफा कर दिया जाएगा। इन मागरें पर पुलिस के जावन तैनात रहेंगे। जिन स्थानों पर राष्ट्रपति का कार्यक्रम तय है, वहां आसपास की ऊंची इमारतों पर भी पुलिस के जवानों को तैनात किया जाएगा। 

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निमंत्रण पर मुखर्जी बिहार आ रहे हैं। राष्ट्रपति चुनाव में जनता दल (युनाइटेड) ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से अलग जाकर मुखर्जी का समर्थन किया था।

कोई टिप्पणी नहीं: