प्रकाश झा ने इसी महीने रिलीज होने वाली फिल्म चक्रव्यूह के एक गाने में टाटा-बिड़ला पर चुटकी ली है. पर बिड़ला ने इसे गंभीरता से लिया है. बिड़ला समूह ने प्रकाश झा को लीगल नोटिस भेजा है और गाने के बोल पर सवाल उठाए हैं.हालांकि प्रकाश झा ने कहा है कि उनकी मंशा किसी का अपमान करने की नहीं थी.
प्रकाश झा ने कहा, ‘हां हमें उनसे कानूनी नोटिस मिला है. चूंकि यह कानूनी मामला है इसलिए हमारी कानूनी टीम इसे देख रही है. हम उन्हें जवाब देंगे.’
फिल्म के गीत के बोल इस प्रकार हैं, ‘बिड़ला हो या टाटा, अंबानी हो या बाटा, सबने अपने चक्कर में देश को है काटा. अरे हमरे ही खून से इनका इंजन चले धकाधक.’
अपने नाम को गलत तरीके से रखे जाने पर आपत्ति जताते हुए बिड़ला ने झा को कानूनी नोटिस भेजा है.
अर्जुन रामपाल और अभय देओल अभिनीत ‘चक्र व्यूह’ आगामी 24 अक्टूबर को प्रदर्शित की जाएगी. इस फिल्म में झा ने नक्सल समस्या को दर्शकों के सामने उठाया है.
प्रकाश कहते हैं, ‘यह समस्या लगातार बढ़ ही रही है. यह जंगल से उद्योगों और कृषि के इलाकों तक फैल रही है. बहुत से लोग इस विचारधारा की ओर आकर्षित हो रहे हैं. मुझे लगता है कि इस मसले पर एक समझ विकसित करने के लिए और सामाजिक एवं राजनैतिक माध्यमों के जरिए इसका हल निकालने की कोशिश करने का यह सही समय है.’
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें