राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि बिहार में नीतीश सरकार अनुबंध पर सत्ता में आयी थी और इसका अनुबंध समाप्त हो गया है. परिवर्तन अभियान के तहत खगड़िया में सभा को संबोधित करते हुए लालू ने कहा , ‘‘ नीतीश सरकार कांट्रेक्ट की सरकार है और अब सत्ता में रहने का अनुबंध समाप्त हो गया है. इस सरकार को अब जाना होगा.’’
लालू का संकेत जदयू और भाजपा के गठबंधन में खटास की ओर था, जो इन दिनों उथल पुथल के दौर से गुजर रहा है.
लोकसेवाओं का अधिकार सहित अन्य सुविधाओं को राज्य में आनलाइन करने की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर चुटकी लेते हुए लालू ने कहा, ‘‘यह सरकार जिस तरह हर चीज को आनलाइन कर रही है जनता को भी इसे आनलाइन (हांशिए पर) कर देना चाहिए.’’सभा में बडी संख्या में उमडी भीड़ को देखकर उत्साहित लालू ने कहा, ‘‘नीतीश कुमार की बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए अधिकार यात्रा एक चुनावी हथकंडा है. नीतीश जनता को भ्रमित कर रहे हैं. विशेष राज्य के दज्रे को लेकर नीतीश कुमार झूठ बोल रहे हैं. नीतीश जब राजग में मंत्री थे तो प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को कहकर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा रुकवा दिया था. तत्कालीन राबडी देवी सरकार ने प्रस्ताव भेजा था केंद्र के पास.’’
खगड़िया में 27 सितंबर को नीतीश की सभा के दौरान उपद्रव पर लालू ने कहा, ‘‘इस मामले से राजद का कुछ लेना देना नहीं है. सभा के दौरान उत्पात जदयू के ही विक्षुब्ध गुट ने किया था.’’ राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत कथित फर्जीवाडे में महिलाओं के गर्भाशय निकाले जाने के मामले में लालू ने कहा, ‘‘वर्तमान सरकार के कार्यकाल में महिलाओं के गर्भाशय तो निकाले ही गये. फर्जी तरीके से पुरुषों के नाम पर भी गर्भाशय निकालने की बात कहकर स्वास्थ्य बीमा योजना का पैसा हड़पा गया. नीतीश कुमार महिलाओं के गर्भाशय निकालने वाले मुख्यमंत्री है.’’
लालू ने कहा कि राजद की सरकार आयेगी तो राज्य के सभी अनुबंधित शिक्षकों और अन्य अनुबंधित कर्मचारियों को स्थायी नौकरी दी जाएगी. लालू ने चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र जाकर सन्हौली में खगड़िया हिंसा मामले में गिरफ्तार अनुबंधित शिक्षक मनीष कुमार के परिजनों से मुलाकात की. हालांकि अपने भाषण के दौरान लालू ने 27 सितंबर को कार्बाइन लहराने वाले और शिक्षकों को पीटने वाले जदयू नेता रणवीर यादव का उल्लेख तक नहीं किया.
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें