सरकार ने देश में पासपोर्ट बनवाने के लिए एक अक्टूबर से शुल्क में बढ़ोत्तरी का एलान किया है। विदेश मंत्रालय के एक बयान के मुताबिक, सरकार ने सामान्य श्रेणी के तहत पासपोर्ट और संबंधित सेवा शुल्क 1000 रुपए से 1500 रुपए और तत्काल योजना के तहत 2500 रुपए से बढ़ाकर 3500 रुपए कर दिया है।
पासपोर्ट और संबंधित सेवा शुल्क इससे पहले 29 मार्च 2002 को निर्धारित किया गया था। साथ ही विदेशों में रहने वाले भारतीय नागरिकों को सामान्य आवेदन के लिए अब 75 डॉलर देने होंगे जो पहले 40 डॉलर थे और 60 यूरो देने होंगे जो पहले 48 यूरो थे।
एक बयान में कहा गया है कि पिछले 10 वर्षों में पूंजीगत खर्चे, उपकरणों की खरीद, पुलिस प्रशासन को अदायगी, भारतीय डाक पर खर्च, पासपोर्ट पुस्तिका के प्रकाशन, आईटी खर्च और सेवा प्रदाताओं को ठेका भुगतान संबंधी लागत मूल्य में बढ़ोतरी से यह शुल्क बढ़ाया गया। इस बढ़ोत्तरी से जहां आम जनता को पासपोर्ट के लिए 500 रुपए और ढीले करने पड़ेंगे वहीं तत्काल सेवा से पासपोर्ट बनवाने के लिए करीब 1000 रुपए देने पड़ेंगे। बढ़ोतरी का सबसे ज्यादा असर विदेश में पढ़ाई करने जाने वाले छात्रों पर पड़ेगा जहां उनके कुल खर्च में बढ़ोत्तरी होगी वहीं सरकार के आय में भी बढ़ोत्तरी हो जाएगी।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें