समाजसेवी अन्ना हजारे के दिल्ली पहुंचने के एक दिन बाद और 2 अक्टूबर को अपनी राजनीतिक पार्टी के औपचारिक ऐलान से एक दिन पहले अरविंद केजरीवाल ने उनसे मुलाकात की। अरविंद अपने सहयोगी मनीष सिसोदिया को लेकर अन्ना से एनडी तिवारी भवन में मिलने पहुंचे।
अन्ना एनडी तिवारी भवन में पूर्व अधिकारियों से मुलाकात करने आए थे। अन्ना से मुलाकात के बाद अरविंद ने कहा कि वह अन्ना के आंदोलन को पूरा समर्थन देंगे। अन्ना और हमारे रास्ते अलग हैं लेकिन मंजिल एक है। अन्ना से किसी भी तरह के विवाद की बात को नकारते हुए केजरीवाल ने कहा कि हम एक दूसरे से मुलाकात कर सहयोग करना जारी रखेंगे। हमारे बीच किसी तरह का विवाद नहीं है। वहीं, किरण बेदी ने अन्ना से अरविंद की मुलाकात पर खुशी जाहिर की है।
अन्ना आज शाम को ही वापस रालेगण सिद्धी चले जाएंगे। अन्ना ने अरविंद और अपनी पूर्ववर्ती टीम के बाकी सदस्यों के साथ पिछली बैठक में ही साफ कर दिया था कि अब उनकी राहें अलग हैं लेकिन मंजिल एक हैं। पर अब यह मान लेना चाहिए कि अन्ना और टीम केजरीवाल की राहें पूरी तरह से अलग हो चुकी हैं। अन्ना ने अरविंद को पहले ही साफ कर दिया है कि राजनीतिक पार्टी के लिए न तो उनके नाम का ऐलान होगा न तस्वीर का। लेकिन बावजूद इसके अन्ना अच्छे उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करेंगे। अब देखना यह है कि अन्ना जिन उम्मीदवारों का समर्थन करेंगे उनकी छवि तय करने का पैमाना क्या होगा? अन्ना इसी सिलसिले में राजधानी दिल्ली में एक कार्यालय भी खोलना चाहते हैं।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें