- छतरपुर जीनियस की होगी खोज
छतरपुर। दक्ष फार्मेसी कालेज,छतरपुर द्वारा प्रायोजित दक्ष प्रतिभा खोज परीक्षा 2012-13 के द्वारा छतरपुर जीनियस की खोज की जाएगी। इसके तहत आगामी दिनांक 23 दिसम्बर 2012 को प्रात: 10 बजे एवं 12 बजे से दो शिफ्ट में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा का आयोजन दक्ष इंस्ट्टीयूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंस, नारायणपुरा रोड, वृन्दावनपुरम के सामने, छतरपुर में किया जायेगा। जिसमें विज्ञान (मैथ/वायो) संकाय के 12वीं के अध्ययनरत छात्रों एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए पूर्वाभ्यास का सुनहरा अवसर है। परीक्षा में 12वीं बोर्ड परीक्षा के पाठ्यक्रम एवं पी.एम.टी. व पी.ई.टी. पर आधारित 1 घंटे का बहु विकल्पीय प्रश्न-पत्र दिया जायेगा। परीक्षा का परिणाम 10 जनवरी 2013 को घोषित किया जायेगा। परीक्षा उत्र्तीण करने वाले प्रथम प्रतियोगी को 5000 रूपये मूल्य का डिजीटल कैमरा, द्वितीय को 4000 रूपये मूल्य की कुर्सी टेबिल, तृतीय प्रतियोगी को 2000 रूपये मूल्य का मोबाईल एवं 22 अन्य प्रतियोगियों को 10000 रूपये मूल्य के सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे। वहीं दक्ष प्रतिभा खोज परीक्षा के प्रथम 50 मेधावी छात्रों (मैरिट) को दक्ष फार्मेसी कालेज के बी.फार्मेसी कोर्स में प्रवेश पर 10 प्रतिशत छूट तथा अन्य टॉप 50 मेधावी छात्रों को फीस में 5 प्रतिशत छूट दी जाएगी। दक्ष प्रतिभा खोज परीक्षा 2012-13 के तहत अभी तक 5000 फार्मों को वितरण हो चुका है।
परीक्षा दिनांक को ही कैरियर काउन्सलिंग का भी आयोजन किया गया है जिसें विभिन्न क्षेत्रों में कैरियर के अवसरों की पूर्ण जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें