अदिति समाज सेवी संस्था छतरपुर म.प्र. द्वारा म.प्र. वालेन्ट््री हैल्थ ऐसोषिएन इन्दौर के सहयोग से लिंग चयन आधारित लैंगिक भेदभाव व महिला हिंसा के विरूद्ध अभियान के अंर्तगत आषा कार्यकर्ताओं के लिए विकासखण्ड स्तर पर एक-एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यषालाओं का आयोजन किया गया।
संस्था द्वारा दिनाॅंक 18/12/12 को विकासखण्ड छतरपुर की आषाओं के लिए एवं दिनांक 20/12/12 को विकासखण्ड लौड़ी की आषा कार्यकर्ताओं के लिए उन्मुखीकरण कार्यषालायें आयोजित की गयीं जिसमें संस्था के विषय विषेषज्ञों द्वारा गिरते लिंगानुपात, कन्या भ्रूण हत्या, लैंगिक भेदभाव, महिलाओं के साथ होने वाली हिंसा तथा कन्या भ्रूण हत्या रोकने तथा लिंग आधारित गर्भपात को रोकने के लिये बने कानून गर्भधारण पूर्व और प्रसूति पूर्व निदान तकनीक (लिंग चयन प्रतिषेध) अधिनियम, 1994 के संबंध में आषा कार्यकर्ताओं को विस्तार से जानकारी दी गयी।
संस्था द्वारा कार्यषालायें आयोजित करने का उददेष्य छतरपुर तथा लौड़ी विकासखण्ड की आषाओं को महिलाओं से जुड़े मुद्दे तथा कानूनों के संबंध में जानकारी देकर उनकी क्षमता वृद्धि करना था। संस्था की ओर से विषय विषेषज्ञों के रूप में श्री राकेष कुमार सिंह, श्रीमती दीपा बरानियाॅं, श्रीमती सुषमा षर्मा द्वारा कार्यषालाओं में उपस्थित प्रतिभागियों को महिलाओं से जुडे मुद्दों पर जानकारी दी तथा पीसी एण्ड पीएनडीटी एक्ट के बारे में विस्तार से बताते हुये कन्या भ्रूण हत्या रोकने तथा महिलाओं से जुडे़ मुद्दों पर ग्रामीण महिलाओं को जागरूक करने की अपील की।
धीरेन्द्र कुमार नायक
अध्यक्ष
अदिति समाज सेवी संस्था
छतरपुर म.प्र.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें