पनौठा में पुर्नमतदान आज
छतरपुर, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश बहगुणा ने मंडी निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-178 छतरपुर के रिटर्निंग अधिकारी के प्रतिवेदन पर वार्ड क्रमांक 4 गहरवार के मतदान केंद्र क्रमांक 26 पनौठा के निर्वाचन को रद्द घोषित कर दिया है। उन्होंने यह कार्यवाही म0प्र0 कृषि उपज मंडी समिति का निर्वावन नियम 1997 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये की है। कलेक्टर श्री बहुगुणा ने मतदान केंद्र क्रमांक-26 पनौठा में मतदान एवं मतगणना हेतु नवीन तारीख 22 दिसंबर निश्चित् की है। मतदान प्रातः 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक ग्राम पंचायत भवन, पनौठा में सम्पन्न होगा। इसके तुरंत बाद मतों की गणना करायी जायेगी। कलेक्टर श्री बहुगुणा ने नये सिरे से कराये जाने वाले इस मतदान में नई मतदाता सूची का उपयोग करने के निर्देश दिये हैं।
उल्लेखनीय है कि मतदान केंद्र पनौठा में मतगणना के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मतपत्रों को छीनकर नष्ट कर दिया गया था एवं निर्वाचन सामग्री को अपने साथ छीनकर ले गये थे। इस कारण पुर्नमतदान का निर्णय लिया गया है।
डीएड की प्रायोगिक परीक्षायें आज से शुरू होंगी
छतरपुर, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, नौगांव की डी0एड0 प्रथम व द्वितीय वर्ष की विज्ञान प्रायोगिक व अध्यापन अभ्यास परीक्षायें 22 दिसंबर से शुरू होकर 29 दिसंबर तक चलेंगी। प्राचार्य, डाइट नौगांव ने नियमित व पत्राचार माध्यम से अध्ययनरत् छात्राध्यापकों को संस्थान में संपर्क करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही इस संबंध में ज्यादा जानकारी के लिये दूरभाष क्रमांक 07685-256368 अथवा मोबाईल नंबरों 9407079989 एवं 9424672301 पर संपर्क किया जा सकता है।
छतरपुर, जिले के जले अथवा कई दिनों से बंद पड़े हुये ट्रांसफाॅर्मर, जिन्हें विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा बकाया राशि होने के कारण बदला नहीं जा सका है, ऐसे ट्रांसफार्मरों को बदले जाने के लिये सकारात्मक कार्यवाही करने के निर्देश कलेक्टर श्री राजेश बहुगुणा ने तहसीलदारों व थाना प्रभारियों को दिये हैं। उन्होंने संबंधित विद्युत वितरण कंपनी के कनिष्ठ यंत्री के साथ विद्युत विच्छेदित ग्राम में बकायादार उपभोक्ताओं को बकाया राशि जमा करने की समझाईश देने के लिये कहा है, जिससे कि अवरूद्ध विद्युत प्रवाह चालू किया जा सके।
इसके साथ ही वर्तमान में विद्युत वितरण कंपनी द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं के हित में शुरू की गई हितकारिणी, किसान मित्र व सुविधा योजना जैसी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की जायेगी, जिससे कि अधिक से अधिक उपभोक्ता इन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर बकाया राशि जमा कर सकें व बंद, खराब एवं फेल ट्रांसफार्मरों को शीघ्र बदलकर उपभोक्ताओं की विद्युत सुविधा को बहाल किया जा सके।
वर्तमान में बकाया राशि 25 हजार रूपये या कम होने पर संपूर्ण राशि जमा करने पर ट्रांसफार्मर बदला जा सकेगा। इसी प्रकार 25 हजार से अधिक किंतु 1 लाख रूपये से कम होने पर कम से कम 25 हजार रूपये ट्रांसफार्मर बदलने के लिये जमा करना होंगे। रूपये 01 लाख या इससे अधिक बकाया राशि होने पर बकाया राशि का कम से कम 25 प्रतिशत जमा कराना अनिवार्य होगा।
गैस एजेंसी संचालक के खिलाफ कार्यवाही की गयी
छतरपुर/21 दिसंबर/कलेक्टर श्री राजेश बहुगुणा के निर्देशानुसार सहायक आपूर्ति अधिकारी द्वारा खजुराहो स्थित लक्ष्मी इण्डेन गैस एजेंसी में जांच कर कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही के दौरान उपभोक्ताओं के घर पर सिलेंडर का प्रदाय नहीं किया जाना, क्रमानुसार सिलेंडर का प्रदाय न करना, घर प्रदाय दर पर गोदाम से सिलेंडर का प्रदाय कर उपभोक्ताओं से अधिक मूल्य वसूल किया जाना, स्टाक भाव बोर्ड पर प्रदर्शित नहीं करना एवं स्टाक पंजी का संधारण न करना जैसी शिकायतें पायी गयीं। जिस पर लक्ष्मी गैस एजेंसी के संचालक पर जिला आपूर्ति अधिकारी श्री नारायण शर्मा द्वारा पेट्रोलियम गैस प्रदाय व वितरण अधिनियम 2000 के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है।
कलेक्टर आज मलार में करेंगे रात्रि विश्राम
छतरपुर, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का ग्रामीणों को लाभ दिलाने एवं ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री राजेश बहुगुणा द्वारा जिले के ग्रामों में समय-समय पर रात्रि चैपाल लगाकर वहीं पर रात्रि विश्राम किया जा रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री बहुगुणा 22 दिसंबर को बक्सवाहा विकासखण्ड के ग्राम मलार में रात्रि चैपाल लगाकर रात्रि विश्राम करेंगे। ग्रामीणों से अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर रात्रि चैपाल का लाभ उठाने की अपील की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें