भारतीय व्यवसायी की अमेरिका में ह्त्या - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 31 दिसंबर 2012

भारतीय व्यवसायी की अमेरिका में ह्त्या


आंध्र प्रदेश के एक व्यवसायी की अमेरिका के ओहायो स्थित सिनसिनाटी के सुपर बाजार में डकैतों ने गोली मार कर हत्या कर दी। आंध्र प्रदेश के जी. वेंकट रेड्डी ओहायो के सुपर बाजार में मृत पाए गए। यह सुपर बाजार वह स्वयं चलाते थे। आंध्र प्रदेश के करीमनगर में रह रहे मृतक के परिवार को रविवार देर रात घटना की जानकारी दी गई।

वेंकट (48) 12 वर्ष पहले अमेरिका गए थे। उनकी पत्नी कविता अमेरिका में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। उनका एक बेटा भी है। वेंकट को डकैतों ने गोली मार दी और 800 डॉलर की राशि लेकर चम्पत हो गए। शनिवार को वेंकट के घर न लौटने के बाद उनकी पत्नी ने उनके मोबाइल पर सम्पर्क करने की कोशिश की। फोन न उठाने पर उन्हें चिंता हुई। वह पड़ोसियों के साथ वेंकट को ढूंढ़ने सुपर बाजार पहुंचीं। वहां वेंकट का शव खून से लथपथ पड़ा मिला।

पुलिस ने पहले संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला दर्ज किया था, लेकिन अब हत्या का मामला दर्ज करके जांच की जा रही है। मृतक के अधिवक्ता बहनोई श्याम सुंदर रेड्डी शव हैदराबाद लाने के लिए अमेरिका जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: