UP में BJP की अटल सुशासन यात्रा 12 जनवरी तक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 31 दिसंबर 2012

UP में BJP की अटल सुशासन यात्रा 12 जनवरी तक


देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल की खूबियों को जनता तक पहुंचाने के लिए भाजपा ने प्रदेशभर में अटल सुशासन यात्रा की शुरुआत की है। यह यात्रा 12 जनवरी तक अलग-अलग हिस्सों में चलाई जाएगी। भाजपा ने अटल सुशासन यात्रा की शुरुआत 30 दिसम्बर को की। सूबे में चलाई जा रही इस यात्रा के तहत भाजपा के कार्यकर्ता प्रदेशभर में खराब कानून-व्यवस्था, धान खरीद केंद्रों पर खरीद नहीं होने, गन्ना किसानों की समस्याओं और खुदरा व्यापार में विदेशी पूंजी निवेश को लेकर जनता के बीच जनजागरण अभियान चलाएंगे।

इस यात्रा के तहत भाजपा केंद्र की विफलताओं को भी जनता के बीच उजागर करेगी। भाजपा नेताओं के मुताबिक, मौसम की प्रतिकूलता के चलते जिन क्षेत्रों में आंदोलन नहीं हो पाए हैं, वहां 20 जनवरी तक आंदोलन चलाने का फैसला किया गया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि अटल सुशासन यात्रा स्वामी विवेकानंद की जयंती 12 जनवरी तक चलेगी। यह यात्रा सभी विधानसभा क्षेत्रों में निकाली जाएगी।

वाजपेयी ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे जनजागरण अभियान के माध्यम से सपा, बसपा और कांग्रेस का असली चेहरा जनता के सामने लाने की कोशिश करें और लोगों को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की उपलब्धियां बताएं।

कोई टिप्पणी नहीं: