कांग्रेस बना रही दुष्कर्म रोकने के कड़े कानून - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 30 दिसंबर 2012

कांग्रेस बना रही दुष्कर्म रोकने के कड़े कानून

कांग्रेस महिलाओं के विरुद्ध अपराध को रोकने के लिए एक कड़ा कानून बनाने का प्रस्ताव तैयार कर रही है, जिसमें दुष्कर्मी को रासायनिक तरीके से नपुसंक बनाने और 30 साल कैद जैसी सजाएं शामिल की जा सकती हैं। एक कांग्रेस नेता ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर बताया, "प्रस्ताव अभी तैयार किया जा रहा है..हम कड़ा कानून लाना चाहते हैं।" 

उन्होंने बताया कि मसौदे को अंतिम रूप दिए जाने के बाद उसे न्यायमूर्ति जे. एस. वर्मा समिति को सौंप दिया जाएगा। इस प्रस्ताव में महिलाओं की बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मौजूदा कानून में बदलाव लाने का सुझाव दिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि 16 दिसम्बर की रात 9.30 बजे दक्षिणी दिल्ली के मुनीरका में एक निजी बस में सवार हुई 23 वर्षीया युवती के साथ छह लोगों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म किए जाने के बाद देशभर में भड़के आक्रोश को देखते हुए वर्मा समिति गठित की गई है। बुरी तरह जख्मी युवती की 13वें दिन मौत हो गई। उसे न्याय दिलाने के लिए देशभर में प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं: