दो महीने के अंदर राजनीतिक विकल्प. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 28 फ़रवरी 2013

दो महीने के अंदर राजनीतिक विकल्प.


योगगुरू बाबा रामदेव ने कहा कि परिवर्तन लाने के लिये दो महीने के अंदर देश की जनता के समक्ष एक राजनीतिक विकल्प पेश किया जायेगा जो आम आदमी के हितों के लिये काम करेगा.

रामदेव ने कहा, ‘हम राजनीति के अंदर परिवर्तन लायेंगे और लोगों के लिये दो महीने के अंदर विकल्प पेश करेंगे.’ उन्होंने कहा, ‘मैं लोगों से संसद में एक राजनीतिक शक्ति ‘के बारे में’ वादा करता हूं.हमें सामाजिक और आर्थिक अन्याय को खत्म करने के लिये और देश को विकास के रास्ते पर ले जाने के लिये कम से कम 300 सांसदों की जरूरत है.’

बाबा रामदेव ने हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा सोलन में पतजंलि योगपीठ की जमीन पर यथास्थिति बनाये रखने के आदेश का स्वागत किया और कहा कि सभी प्रासंगिक रिकार्ड अदालत में पेश किये जायेंगे.
उन्होंने कहा, ‘यह जनता की जमीन है.विश्वभर में ऐसे लाखों लोग हैं जो मेरे ट्रस्ट को जमीन देने के इच्छुक हैं.’

कोई टिप्पणी नहीं: